पत्रकारों के संगठन ने पैदल अपने गांव जा रहे लोगों को किए केले वितरण

 



गाजियाबाद :-कोरोना महामारी के चलते देश भर में आफ़त मची हुई है लेकिन पत्रकार, पुलिस और डॉक्टर अपनी और अपने परिवार वालो की चिंता किये बिना मजबूर लोगो की मदद करने में लगे हुए है आपको बता दें कि आज दिनांक 28-3-2020 को लोनी बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर ,सीमापुरी बार्डर पर पत्रकारों के संगठन ने  देश मे महामारी से परेशान लोग ,बच्चे व महिला जो आज पैदल अपने गांव जा रहे थे उनको केले वितरण किए और उनको हौसला देते हुये कहा जल्द ही इस कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से देश के सभी नागरिकों को छुटकारा मिलेगा वही आते जाते लोगो ने पत्रकारों का धन्यवाद किया और पत्रकारों को दुआएं देते हुये कहा जहा इस बीमारी को देखते हुए लोगो को अपनी चिंता लगी हुई है वही पत्रकार भाई अपनी जान की परवाह किये बगैर हम लोगो की सेवा में लगे हुए है पत्रकारों के इस संगठन में मौजूद रहे ब्रह्म पोस्ट अखबार के संपादक सुरेद्र भाटी, पत्रकार पंकज तोमर, साजिद खान, अजय सक्सेना, राजेश मनदीप सक्सेना, हरदीप श्रीवास्तव,राजेश भास्कर, राकेश गुप्ता ,सद्दाम खान, पंकज ठाकुर,कमल किशोर, प्रमोद गर्ग ,नदीम चौधरी, मनोज ,तसलीम चौधरी, हबीब अहमद, सुनील शर्मा व के साथ-साथ समाज सेवी- लीलू भाटी, रामकुमार शर्मा, अंकित कुमार,
त्रिलोक कुमार मौजूद रहे और जनता से अपील कि की सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे व अफवाहों पर ध्यान ना दें



Comments