टीला मोड़ थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


डाटला एक्सप्रेस 


गाजियाबाद थाना टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें कुछ दिन पहले फरुखनगर चौकी से कुछ ही दूरी पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए दो अभियुक्तों को टीला मोड़ थाना पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, आपको बताते चलें कि दिनांक 17-2-2020 की सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास फरुखनगर  निवासी बैंक के कलेक्शन एजेंट से दो बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 70 हजार रुपए की लूट की थी जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया थी, सूझबूझ दिखाते हुए एस एच ओ टीला मोड़ रण सिंह ने एक टीम गठित की थी जो इन बदमाशों को जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार करने के चक्कर में लगी हुई थी वही एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनीष उर्फ पंडित पुत्र टेकराम कसाना निवासी महमूदपुर व सौरभ पुत्र धर्मपाल उर्फ पप्पू कसाना निवासी महमूदपुर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद है और महमूदपुर बंबे के पास आने वाले हैं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछाकर मुठभेड़ के बाद दिनांक 20-2-2020 की रात लगभग समय 2:10 पर गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से पुलिस ने 17 तारीख को हुई लूट के पैसों में से लगभग 64900 रुपए , एक बैग व अन्य कागजात, तथा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल ,दो तमंचे ,तीन जिंदा कारतूस ,और दो खोखे व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है वही एसएचओ रण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार चौहान, सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार,  कॉन्स्टेबल वरुण वीर सिंह , कॉन्स्टेबल विनीत चौधरी, कॉन्स्टेबल कुलदीप भाटी, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार थे वहीं पुलिस का कहना है कि दिनांक 10-2-2020 को भी इन लोगों ने शालीमार सिटी के पास भी 20 हजार की लूट को अंजाम दिया था, अभियुक्तों ने बताया कि दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने इन्हें एक चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में भी पहले गिरफ्तार किया था


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image