(जेई निरंजन मौर्या खुलेआम उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां चलवा रहे हैं अवैध पार्किंग और फैक्ट्रियां)
डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-साहिबाबाद बिजली विभाग के उच्च अधिकारी चाहे कितने भी नए नए तरीके आजमा कर सरकार को फायदा पहुंचाने की लाख कोशिश कर ले परंतु इनके सभी तरीके हमेशा इन्हीं के विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व लाइनमैन चार कदम आगे चल कर फेल करते हुए दिखाई पड़ते है, और वह कहावत बिल्कुल सत्य करके दिखा दी जो बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते आए हैं की चोर चोर मौसेरे भाई, आपको बताते चले की साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के कोयल इनक्लेव बिजलीघर पर तीन-चार सालों से डेरा जमाए बैठे और भ्रष्टाचार में लिप्त जेई निरंजन मौर्या अवैध रूप से चलवा रहे हैं बैटरी रिक्शा पार्किंग जिनमें बिजली चोरी होने का कारनामा नहीं रुक पा रहा है क्योंकि इन पार्किंग्स में केवल 2 किलोवाट का कमर्शियल कनेक्शन/मीटर लगा हुआ है और इस पार्किंग को यही का लोकल लाइनमैन विकास जिसके ऊपर जेई निरंजन मौर्या का हाथ है के द्वारा चलवाया जा रहा है एवं आम जनता से अवैध रूप से उगाही का सिंडिकेट भी इसी लाइन मैन के द्वारा चलया जा रहा है है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष फैला हुआ है, इसका मुख्य कारण जेई निरंजन मौर्या और यही के लोकल लाइनमैन है जिनकी वजह से बिजली विभाग की छवि के साथ-साथ सरकार की छवि भी धूमिल होती जा रही है और जनता पर इस चीज का गलत प्रभाव पड़ रहा है,
लाइन मैन विकास
अब आपको सारा मामला बताते हैं की भ्रष्टाचारी लाइनमैन जिसको पूर्व में रहे एक्शन चंद्र मोहन सिंघल ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण बिजली घर से हटा दिया था वहीं लाइनमैन विकास गगन विहार में दो बैटरी ईरिक्शा पार्किंग चला रहा है जिसमें से एक पार्किंग तो गली नंबर 9 बी ब्लॉक भट्टीओ वाली गली गगन विहार के नाम से मशहूर है जिसमें मात्र 4 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन लगा हुआ है वही दूसरी पार्किंग गली नंबर 16 जैन कंपलेक्स वाली गली शर्मा डेयरी के सामने 2 किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन लेकर चला रहा है जिसमें रात को 10:11 बजे के बाद चोरी की लाइट से बैटरी रिक्शा को चार्ज किया जाता है क्योंकि पार्किंग चलाने के लिए कम से कम 10 से 15 किलो वाट का थ्री फेस का कलेक्शन कनेक्शन होना चाहिए परंतु इसी कॉलोनी का लोकल लाइनमैन होने के कारण व जेई निरंजन मौर्या की सांठगांठ से इन पार्किंग्स को चलाया जा रहा है जिसका जीता जागता नमूना बिजली विभाग के भ्रष्टाचारी लोग हैं क्योंकि इनको सब पता है की किस टाइम चेकिंग हो सकती है और किस टाइम चेकिंग नहीं होगी वैसे तो यह लोग आम जनता को नोचने में जरा सा समय नहीं लगाते हैं लेकिन अपनी जेबों को भरने में यह देर भी नहीं करते अब देखने वाली बात यह होगी की इस भ्रष्ट लाइनमैन व जेई के ऊपर बिजली विभाग और सरकार क्या कदम उठाती है या ऐसे ही यह लोग जनता को लूटते रहेंगे और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाते रहेंगे जिसके कारण जनता की नजरों में सरकार की छवि अत्यधिक खराब होती जा रही है