साहिबाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
व्हाट्सप-- 9540276160 


गाजियाबाद: साहिबाबाद पुलिस ने तीन ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली एनसीआर से वाहन चुराया करते थे, आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, इसी को मद्देनजर रखते हुए थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी सलाउद्दीन, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रविंदर, कांस्टेबल ललित जादौन, कॉन्स्टेबल संजीव गुप्ता, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार भोपुरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे परंतु पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। 


प्रेस वार्ता में एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अमित पुत्र संतराम निवासी गली नंबर 6 सबोली गड्ढा, हर्ष विहार दिल्ली, कार्तिक राणा पुत्र राजेंद्र निवासी- गायत्री भवन शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद और विकास पुत्र राजकुमार निवासी श्याम पार्क एक्सटेंशन थाना साहिबाबाद के रूप में हुई है। तीनों ही वाहन चोर बहुत ही शातिर किशन के चोर व लुटेरे हैं। वहीं सीओ राकेश मिश्र और थाना- साहिबाबाद एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि इन चोरों के पास से एक सेंट्रो कार, एक होंडा सिटी कार, एक एक्टिवा स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल व तीन चाकू बरामद किए गये हैं। चौकी प्रभारी सलाउद्दीन ने बताया कि अभियुक्त विकास व कार्तिक राणा पूर्व में भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं और जिला गाजियाबाद में भी इनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से इनको गिरफ्तार करने की ताक में लगी हुई थी, अब जाकर इन को गिरफ्तार कर पाई है और राहत की सांस ली है।


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image