नवनियुक्त एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने क्राइम कंट्रोल, महिला व बाल अपराध को बताई पहली प्राथमिकता

 


डाटला एक्सप्रेस
व्हाट्सप- 9540276160
datlaexpress@gmail.com


गाजियाबाद: नवनियुक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रेसवार्ता में कहा कि हर तरह के अपराध को नियंत्रित करना पुलिस की प्राथमिकता होगी और खासकर महिला और बाल अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज हो और उस पर त्वरित और सही कार्रवाई हो, इस पर जोर रहेगा। उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बताया कि क्राइम कंट्रोल और लोगों के विवाद को प्राथमिकता से निपटाने, लोगों में पुलिस का व्यवहार अच्छा करने व जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आदि समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में हम शामिल करेंगे। साथ ही बिना सिफारिश के लोगों की सुनवाई की जाएगी और सही विवेचना और निष्पक्ष जांच को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई है।


जिले में साइबर क्राइम पर भी रहेगी नजर:
--------------------------------------------------------
आजकल साइबर क्राइम ज्यादा हो रहे हैं इसके लिए जिले में एक विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी और एक्सपर्ट्स की भी मदद लेने के साथ पुलिस कर्मियों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। जिले में लाखों की संख्या में पंफलेट छपवा कर लोगों में जागरूकता के लिए बाँटे जाएंगे और लोगों के बीच जाकर घरों में साइबर क्राइम के बारे में समझाया जाएगा और जागरूक किया जाएगा कि किसी को भी अपने सोशल अकाउंट का पासवर्ड ना बताएं और अपने एटीएम कार्ड का भी पिन नंबर थोड़ा सावधानी से इस्तेमाल करें ताकि कोई साइबर ठग आपके पिन नंबर को हैक ना कर सके। साइबर क्राइम कंट्रोल करने के लिए बहुत जल्द टीम का गठन किया जाएगा।


आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार रहेगा बेहतर
------------------------------------------------------------------एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आमजन में पुलिस का बेहतर व्यवहार रहे इसके लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया जाएगा कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि पुलिस की छवि और बेहतर बन सके। साथ ही गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी



कलानिधि नैथानी (एसएसपी ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image