गाज़ियाबाद में कार सवार बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे को मारी गोली, देखता रह गया गनर 


डाटला एक्सप्रेस
datlaexpress@gmail.com 


गाजियाबाद-  दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी बेखौफ कार सवार बदमाशों ने एक पूर्व पार्षद के बेटे को गोली मार दी। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। दरअसल, यह घटना गाजियाबाद कोतवाली इलाके में जीटी रोड स्थित सूर्या प्लाजा के पास की है। जहां कार सवार बदमाशों ने सरेआम 28 वर्षीय मनीष यादव को गोली मार दी। गोली लगते ही मनीष जमीन पर गिर गया और बदमाश फरार हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद मनीष के पड़ोसियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो थी, जो एक कार में सवार होकर आए थे। वहीं मनीष रोजाना की तरह अपनी सैनेट्री की दुकान बंद करके रविवार देर शाम घर लौट रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए कार सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और उसे गोली मार दी। गोली मनीष यादव की गर्दन में लगी है।


घटना की सूचना के बाद से स्थानीय पुलिस के साथ आलाधिकारी बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटे हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, घटना के समय मनीष के साथ सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था, लेकिन बदमाश अचानक आए और दुकान बंद कर घर जा रहे मनीष को गोली मार फरार हो गए। घायल मनीष के परिवार ने पुरानी रंजिश में घटना का अंदेशा जताया है। एसएसपी ने बताया कि घायल युवक और उसके भाई का नाम पहले 2014 में आकाश नामक युवक के मर्डर केस में आया था। हालांकि जांच के बाद घायल युवक का नाम पुलिस ने हटा दिया था, लेकिन मृतक आकाश के परिजन उससे रंजिश रखते थे। जिन पर घटना का अंदेशा मनीष का परिवार जता रहा है। वहीं, पुलिस पुरानी रंजिश के साथ कई और एंगल से मामले की जांच में जुटी है।


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image