गाजियाबाद में पीआरबी भी करने लगी चेकिंग के नाम पर उगाही:


(चेकिंग के नाम पर 2165 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने हॉकर से मांगा बिल, बिल ना होने पर तीन जैकेट देकर हॉकर ने छुटाई जान) 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
व्हाट्सप- 9540276160 


गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस का  एक और कारनामा सामने आया है। विदित हो कि पब्लिक की मदद करने के लिए डायल 112 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तैनात किया हुआ है, परंतु मदद की बजाए ये लोग आते-जाते लोगों को रोककर चेकिंग के नाम पर पैसे वसूल कर रहे हैं। ये अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए मोटरसाइकिल पर सामान ले जाने वालों से बिल मांगते हैं, और बिल ना होने पर लोगों को परेशान करके वसूली करते हैं। 



ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां थाना सिहानीगेट क्षेत्र हिंडन विहार के पास नॉएडा में फेरी लगाने वाले एक व्यक्ति मुर्शिद को डायल 112 गाड़ी नंबर (2165) ने उस समय रोक लिया जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर फेरी लगाने जा रहा था, जिसे रोक कर चैकिंग के नाम से बाइक पर रखे सामान का बिल पुलिसकर्मियों द्वारा माँगा जाने लगा, बिल ना होने पर बदले में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदले में मुर्शिद से तीन जैकेट लेकर ही छोड़ा। तीनों जैकेटों की कीमत लगभग 700(सात सौ) रुपये रही होगी, जो कि उस गरीब आदमी की शायद दिन भर की कमाई थी। अब सोचने वाली बात यह है कि न जाने इस तरह से ये कितने लोगों को रोजाना परेशान करते होंगे।


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image