3- राज के राज़ (क्रमांक-31 से 45 तक)



ग़ज़ल  टूटे हुए अरमानों का दरिया है
दर्द को बेचने का ख़ूबसूरत ज़रिया है (31)


मेरी ग़ज़लें मेरे हर दर्द की अब चाबी हैं
मेरी  नाक़ाम  ज़िन्दगी की कामयाबी हैं (32)


ख़ुदा! मेरा सनम ना जाने कितना सीनाज़ोर है
मोहब्बत  देने में कंजूस, तो लेने में सूदख़ोर है (33)


ये कल की इमारत का मलबा है मेरा 
इसी   से   नई   कल  इमारत  बनेगी (34)


ज़ुल्मों को जड़ से काट दे ये इतनी तेज़ है
अदना 'क़लम' न समझो इसे, एक नेज़ है (35)


न आँको  'राज' को कमतर  कि बूढ़े  हो रहे हैं वो
तपिस जाते हुए सूरज में भी कुछ कम नहीं होती (36)


कई  गुज़रे, कई आयेंगे वक़्त बहता आब है
कोई भी ये नहीं सोचे कि वो ही लाजवाब है (37)


इबादत मैं ख़ुदा की करता हूँ, करता भी रहूँगा
फ़ायदा  ये  है  कि  इसमें मेरा नुक़सान नहीं है (38)


अगर  तक़दीर  की  तासीर ख़ुद से तुम अलग कर दो
तो फिर इस 'राज' से किस मायने में तुम मुक़ाबिल हो (39)


राहों में हैं तो मंज़िल भी दूर नहीं है
सपनों में कटौती मुझे मंज़ूर नहीं है (40)


हो  करके ज़ज़ीरा भी, जी रहा हूँ प्यास में
ग़ुम हो गया हूँ आजकल अपनी तलाश में (41)


हसीना  सामने  से  ना जँचे उन्नत  उरोजों बिन
बुरी पीछे से लगती है,जो उभरी बम नहीं होती (42)


ना  जाने  आज  कैसी मोहब्बत का दौर है
पहलू में कोई और तसव्वुर में कोई और है (43)


इन्हें अब बेदख़ल कैसे करूं, अपनी किताबों से
मेरे दर्दों ने मेरे गीतों में............पनाह ले ली है (44)


महल जिनके हों ऊँचे वो डरें, घुट-घुट के वो जीयें
मैं बे-घर ज़लज़लों से, बर्क़ से, क्यूँ ख़ौफ़ खाऊँगा (45)



राज राजेश्वर
दूरभाष- 8800201131 व्हाट्सप 9540276160
e_mail: rajeshwar.azm@gmail.com


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image