थाना साहिबाबाद में तैनात कॉन्स्टेबल इरफान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप


जिला गाज़ियाबाद एसएपी को पीड़ित द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
व्हाट्सप- 9540276160 



गाजियाबाद: (साहिबाबाद) सोचनीय विषय यह है कि दुनिया को इंसाफ दिलाने वाली पुलिस पर ही अगर बलात्कार का आरोप लगने लगे तो फिर इंसाफ के लिए लोग किस दर जायेंगे। एक ऐसा ही घिनौना मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप एक पुलिस वाले पर लगाया है। वैसे तो साहिबाबाद पुलिस हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्ख़ियों में आती ही रहती है परंतु एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला रहीसा पत्नी नईम अहमद, निवासिनी-पसौंडा, साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश ने कॉन्स्टेबल इरफान पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। सिपाही थाना- साहिबाबाद क्षेत्र की करण गेट चौकी पर तैनात बताया जा रहा है। महिला ने इसकी शिकायत जिले के कप्तान से भी की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में पुलिस इंसाफ कर पाती है? या ऐसे ही कुछ वर्दीधारी लोग जनता को अपना शक्तियों का दुरुपयोग कर शिकार बनाते रहेंगे और पुलिस विभाग को बदनाम करते रहेंगे। वैसे तो साहिबाबाद पुलिस के चौकी क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजा, दारू, सट्टा, वेश्यावृत्ति व् कई दो नंबर के काम संगठित रूप से चल ही रखे हैं बस कमी रह गयी थी तो खुद कानून के मुहाफिजों द्वारा बलात्कार करने की। बताना लाजिमी है कि ये सारे आपराधिक काम चौकी प्रभारियों व् ठेकेदारों के इशारे पर किए जा रहे हैं। वैसे तो आजकल पुलिस छुटभैये नेताओं के इशारों पर ही थाने व चौकियों में काम कर रही है, जिसका नजारा आसानी से देखा जा सकता है, क्योंकि कुछ नेताओं ने चौकी व थानों को ही अपना अड्डा बना रखा है। वैसे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी कई बार की जा चुकी है, जिससे सरकार की छवि जनता की नजरों में खराब ना हो लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि ये लोग मनमाने तरीके से ही काम करते हैं। ख़ैर, पीड़ित महिला रहीसा ने सिपाही इरफान पर अपना अश्लील फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीड़िता रहीसा को इंसाफ मिल पाता है? या ऐसे ही यह इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रहेगी, क्योंकि गाजियाबाद पुलिस तो इन दिनों खुद ही भ्रष्टाचार के मामलों में अपने ही थानाध्यक्षों को गिरफ्तार करने में व्यस्त है।


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image