भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह से की मारपीट


खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह


डाटला एक्सप्रेस 
व्हाट्सप- 9540276160 


गाजियाबाद: गाजियाबाद जनपद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर जो कि हमेशा से ही सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून हाथ में लेकर उन्हें सुधारने और उनके साथ आये दिन मारपीट करने और एक समानान्तर सत्ता स्थापित करने को लेकर सुर्खियों में रहते आए हैं वो फिर एक बार अपने नये कारनामें के साथ पुन: आये हैं।


हालिया मामला लोनी इलाके में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की पिटाई का है। आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह दिनांक 27/11/2019/बुधवार को लोनी में दौरे पर निकले थे कि तभी लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उन्हें एक दुकान पर कार्यवाही करने की बात कही, ऐसे में जब आशुतोष सिंह ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है, चूँकि मैं विभाग में हूँ, तो इस नाते ये अवश्य कह सकता हूँ कि इसके पास वह सारी चीजें/दस्तावेज मौजूद हैं जिनके आलोक में यह दुकान बंद करने योग्य नहीं है। इस पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आशुतोष सिंह को अपने ऑफिस पर बुलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह ने विधायक पर आरोप लगते हुए कहा- "जब वह विधायक नंदकिशोर गुर्जर के ऑफिस पहुंचे तो विधायक और उनके साथियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ डाले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि जब विधायक का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उनका फोन भी तोड़ दिया। बचाव करने आए मेरे ड्राइवर के साथ भी विधायक और उसके गुर्गों ने मारपीट की और उसका भी फोन अपने कब्जे में ले लिया।" विधायक की ऑफिस से निकलने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे और आप बीती तमाम अधिकारियों को बताई। जिसके बाद सभी अधिकारी आशुतोष सिंह के साथ अपर जिलाधिकारी आवास पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात अपर जिलाधिकारी से कही. 



अब खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब नंदकिशोर गुर्जर इस तरह क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने के लिए अपनी जनसेवक छवि को ध्वस्त करते हुए एक दुराग्रह पूर्ण गुंडागर्दी कर्म दिखाया हो। पूर्व में चाहे वह रेत खनन का मामला रहा हो, चाहे वह फैक्ट्रियां बंद कराने का मामला रहा हो या बिजली विभाग के लोगों से मारपीट का रहा हो सबमें रिकार्ड देखा जाए तो लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हमेशा जनहित के नाम पर अपने अधिकारों का अतिक्रमण किया है, और कानून हाथ में लिया है। ताज्जुब ये है कि पुलिस भी इनके कारनामों पर चुप रहती है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी को विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ तत्काल सख्त आपराधिक कार्रवाई का आदेश देना चाहिए, जिससे जनता एवं लोक सेवकों में पार्टी और सरकार की छवि खराब न हो।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image