कुटी बिजली घर को लाइनमैनों ने बनाया दारूबाजी का अड्डा


डाटला एक्सप्रेस 
व्हाट्सप: 9540276160 


गाजियाबाद: लोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिवीजन 03 के बिजली घर कुटी (डिफेंस कॉलोनी) पर तैनात जेई आशीष रतन का चहेता लाइनमैन भरत सिंह व लाइनमैन प्रवीण जो कि संविदा कर्मी के पद पर तैनात हैं, उन्होंने कुटी बिजलीघर को शराबियों का अड्डा बनाया हुआ है; जिसे आप फोटो में साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे टेबल पर खुलेआम बेधड़क होकर कार्यालय में ही शराब रखी हुई है। ये लोग रोज शाम होते ही बिजली घर को मयखाने में तब्दील कर देते हैं, परंतु अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।



आपको बताते चलें कि डिवीजन 03 पर तैनात एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) अवधेश कुमार व एसडीओ नरेश चंद्र से वहां के लोग कई बार शिकायत भी कर चुके हैं परंतु आज तक मयखाना जमाने वाले भरत सिंह व प्रवीण के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, इस बारे में पूछने के लिए एसई (सुपरिंगटेंडिंग इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता) आशीष अस्थाना को फोन किया गया तो उनका फोन ही नहीं मिला। पूर्व में रहे एसई ने प्रवीण को बिजली घर से हटा दिया था क्योंकि उनको लगातार लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि प्रवीण नामक लाइनमैन जो कुटी बिजली घर पर तैनात है वह लोगों से ठगी करता है; जैसे कि मीटर लगवाने के नाम पर फर्जी रसीद दे देना, मीटर के साथ छेड़खानी करना और बिजली घर पर आए दिन शराब पीकर लोगों के साथ बदतमीजी करना इत्यादि। जिसके चलते बिजली घर से प्रवीण को हटा दिया गया था, परंतु प्रवीण का सरपरस्त जेई आशीष रतन उसको दोबारा इसी बिजली घर पर रख लिया है और अब इसने वही काम दोबारा शुरू कर दिया है जिसके कारण इसको बिजली घर से हटाया गया था। देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही सरकार और विभाग की छवि को खराब किया जाता रहेगा।


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image