कुटी बिजली घर को लाइनमैनों ने बनाया दारूबाजी का अड्डा


डाटला एक्सप्रेस 
व्हाट्सप: 9540276160 


गाजियाबाद: लोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिवीजन 03 के बिजली घर कुटी (डिफेंस कॉलोनी) पर तैनात जेई आशीष रतन का चहेता लाइनमैन भरत सिंह व लाइनमैन प्रवीण जो कि संविदा कर्मी के पद पर तैनात हैं, उन्होंने कुटी बिजलीघर को शराबियों का अड्डा बनाया हुआ है; जिसे आप फोटो में साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे टेबल पर खुलेआम बेधड़क होकर कार्यालय में ही शराब रखी हुई है। ये लोग रोज शाम होते ही बिजली घर को मयखाने में तब्दील कर देते हैं, परंतु अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।



आपको बताते चलें कि डिवीजन 03 पर तैनात एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) अवधेश कुमार व एसडीओ नरेश चंद्र से वहां के लोग कई बार शिकायत भी कर चुके हैं परंतु आज तक मयखाना जमाने वाले भरत सिंह व प्रवीण के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, इस बारे में पूछने के लिए एसई (सुपरिंगटेंडिंग इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता) आशीष अस्थाना को फोन किया गया तो उनका फोन ही नहीं मिला। पूर्व में रहे एसई ने प्रवीण को बिजली घर से हटा दिया था क्योंकि उनको लगातार लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि प्रवीण नामक लाइनमैन जो कुटी बिजली घर पर तैनात है वह लोगों से ठगी करता है; जैसे कि मीटर लगवाने के नाम पर फर्जी रसीद दे देना, मीटर के साथ छेड़खानी करना और बिजली घर पर आए दिन शराब पीकर लोगों के साथ बदतमीजी करना इत्यादि। जिसके चलते बिजली घर से प्रवीण को हटा दिया गया था, परंतु प्रवीण का सरपरस्त जेई आशीष रतन उसको दोबारा इसी बिजली घर पर रख लिया है और अब इसने वही काम दोबारा शुरू कर दिया है जिसके कारण इसको बिजली घर से हटाया गया था। देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही सरकार और विभाग की छवि को खराब किया जाता रहेगा।


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image