मासिक-धर्म: समस्याएँ और समाधान


श्रुतिश्री


मासिक धर्म के समय महिलाओं को होने वाली कुछ समस्याएँ-
1. खुजली
2. खरोंच (Rashes)
3. हर समय गीला महसूस करना
4. निजी अंग में गरमी अनुभव होना
5. झुंझलाहट होना
6. पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
7. जांघों में दर्द होना
8. पिंडलियों में दर्द होना
9. कमर में दर्द होना
10. कमजोरी अनुभव करना


महिलाओं को उपरोक्त समस्याएँ सामान्य लगती हैं, क्योंकि एक-दूसरे से पूछने पर उन्हें पता चलता है कि उपरोक्त समस्याएँ तो अधिकांश महिलाओं को होती ही हैं। लेकिन यह वास्तविकता नहीं है। न तो ये समस्याएँ सामान्य हैं और न ही सभी को होती हैं। बल्कि कभी-कभी तो एक महिला के लिए इनकी अनदेखी करना सबसे बड़ी भूल साबित होती है।यहां बताना जरूरी है कि ये सारी समस्याएँ संक्रमण के कारण उत्पन्न होती हैं और धीरे-धीरे शरीर में पैठ जमाती हैं।ये छोटे से बीज एक दिन ऐसे भयानक वृक्ष में परिवर्तित हो जाते हैं जो महिलाओं के जीवन को ही लील जाते हैं। इन वृक्षों के नाम हैं-


1. सिस्ट
2. गर्भाशय का कैंसर
3. वक्ष का कैंसर... आदि-आदि 


ऐसी सभी भयानक बीमारियों से बचना बहुत ही सरल है, किंतु उपाय स्त्री-रोग विशेषज्ञ के पास भी नहीं होता। उनके पास शरीर को हानि पहुँचाने वाली दवाइयों, भाँति-भाँति के परीक्षणों और अंत में ऑपरेशन के अतिरिक्त कुछ नहीं होता। यह हमने स्त्री-रोग विशेषज्ञों से मिलकर जाना है कि उनके पास दिन-प्रतिदिन ऐसे रोगों से पीड़ित महिला रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, किंतु उन्हें भी नहीं पता कि ऐसा क्यों है? हमारे द्वारा समझाने के बाद वे हैरान हो गईं और अब बहुत से ऐसे विशेषज्ञ हमारी सलाह के अनुसार रोगियों को ठीक कर रहे हैं। वह भी बिना किसी दवा और इंजेक्शन आदि के। सभी महिलाएँ स्वयं, अपनी किशोरावस्था की बच्चियों तथा अपने परिचय में सभी महिलाओं को इन समस्याओं से जीवनभर के लिए बचाकर उनकी जीवन-रक्षा कर सकती हैं। साथ ही जीवन के लगभग 2-3 वर्ष सुख से बिता सकती हैं। इसके लिए कृपया संपर्क करें--


सुनीता श्रुतिश्री--
9999491136, 7982239902


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image