डाटला एक्सप्रेस
पंकज कुमार
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद क्षेत्र के करेहड़ा गांव के पास मंगलवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके पर एसपी सिटी श्लोक कुमार, सीओ साहिबाबाद डॉक्टर राकेश मिश्रा, एसएचओ जितेंद्र सिंह मौके पर मौजूद हैं। एसपी सिटी ने बताया कि यह बदमाश मेरठ का 25 हजार का इनामी बदमाश मेहराज सुलेमानी है। यह मोहननगर से सवारियों को गाड़ी में बिठकर उनके साथ लूटपाट करता था। पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, स्विफ्ट डिज़ायर कार और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को मोहन नगर के अस्पताल में भर्ती कराया है। वैसे जब से एसएसपी सुधीर सिंह जिले में आए हैं तब से पुलिस बदमाशों के ऊपर कॉल बनकर टूट पड़ी है और उसी दिन से अभी तक दर्जनों मुठभेड़ बदमाशों के साथ कर चुकी है। एसएसपी का कहना है कि गाजियाबाद को क्राइम मुक्त बनाना है। अब देखने वाली बात होगी कि गाजियाबाद कब तक क्राइम मुक्त हो पाता है।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160