गाजियाबाद पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर


(दो बदमाश फरार, एक हेडकांस्टेबल व एक सिपाही भी हुए घायल)


डाटला एक्सप्रेस


गाजियाबाद :- साहिबाबाद थानाक्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व साहिबाबाद थाना पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में बीती रात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गये। बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो कार व असलहा बरामद किया गया है। मारे गए बदमाश पर तीस से अधिक हत्या, लूट व डकैती के संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा के जारचा में कुछ माह पहले हुई 65 लाख रुपये की लूट में ये बदमाश वांछित चल रहा था।


एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे साहिबाबाद पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम लोनी भोपुरा रोड पर कोयल इंक्लेव के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश कार को कोयल इंक्लेव की तरफ भगा ले गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे।


बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एसटीएफ के हेड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गए। घायल बदमाश और दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृत बदमाश की पहचान मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। यह ग्रेटर नॉएडा के जारचा थानाक्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मुक़दमे का वांछित अपराधी था और मेहरबान पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मेहरबान पर हत्या और लूट के लगभग 30 मुक़दमे दर्ज हैं। ये भी पता चला है कि मेहरबान हत्या के एक मुक़दमे में आजीवन कारावास की सज़ा भी पा चुका है। उसकी और जानकारी एकत्रित की जा रही है ।


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image