(तुलसी व घृतकुमारी जैसे औषधीय गुणों के पौधों का हुआ रोपण)
डाटला एक्सप्रेस
datlaexpress@gmail.com
नई दिल्ली: अपने शिक्षा के उच्चतम प्रतिमानों और भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण के लिए मशहूर उत्तर पूर्वी दिल्ली के बलबीर नगर एक्सटेंशन, शाहदरा स्थित गोवर्धन विद्या निकेतन स्कूल में गत 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक विष्णु शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण देव पाठक ने तुलसी व घृतकुमारी के पौधे लगाए, इस मौके पर स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भी तुलसी के पौधे वितरित किए. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक विष्णु शर्मा ने कहा "पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का दायित्व है" श्री शर्मा ने कहा कि जागरुकता का अभाव कहें या लापरवाही लगभग 40 प्रतिशत कचरे को खुलेआम जलाया जाता है जिससे ज्वालामुखी, विस्फोटक धूलभरी आँधी और अन्य प्राकृतिक आपदाएं आती हैं, प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, रेत और धूल के तूफान आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों के कारण हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए इतना खतरा पैदा होता है कि हम उसका अनुमान भी नहीं लगा सकते, अत: हमें अपने आस-पास की वायु में गुणवत्ता पैदा करने के लिए निरंतर कदम उठाते रहना चाहिए।
पर्यावरण अपने आप में एक बहुत बड़ा अर्थ समेटे हुए है, इसमें वनस्पति, जल, जीव, नभ, समुद्र, नदियां सब शामिल हैं, हम किसी एक की भी उपेक्षा करके कभी भी पर्यावरण का भला नहीं कर सकते, अत: आज हमें इस मौके पर इस बात की पहल और प्रतिज्ञा करनी होगी कि हम हर क्षण हर रूप में अपने पर्यावरण की हिफाजत करेंगे।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160