भारत विकास परिषद विवेकांनद एवं सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर आर्य समाज मंदिर में हुआ सम्पन्न


डाटला एक्सप्रेस
datlaexpress@gmail.com
व्हाट्सप: 9540276160


पिलखुआ (हापुड़): भारत विकास परिषद विवेकांनद शाखा पिलखुवा व सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह आर्य समाज मंदिर में भव्यता और सुंदरता के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजित शिविर से लगभग 150 बच्चे व 30 महिलाएं लाभान्वित हुईं। लगभग 20 बच्चों ने हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में व 15 महिलाओं व बालिकाओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम काजल व दीपिका, द्वितीय शालिनी व रश्मि तथा तृतीय सागर व कशिश रहीं।
बच्चों को शील्ड व गिफ्ट देकर और बाकी सभी प्रतिभागी बच्चों को भी पैन सेट देकर पुरस्कृत किया गया। 25 बालिकाओं ने चार बार नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।



यह समारोह पधारे सम्मानित अथितियों से सुशोभित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजीव गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव सतीश गोयल, जिला अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, प्रांतीय मार्गदर्शक डॉ० वागीश दिनकर, प्रांतीय चेयरमैन पर्यावरण एवं जल सरक्षण कृष्ण कुमार गोयल, मुख्य शाखा से अध्यक्ष पवन मांगलिक, लक्ष्मी मित्तल, रेखा अग्रवाल, अजय गोयल, अतिथि गणों में प्रवीन प्रताप 'राधे भैया' एवं अशोक गोयल (जिला संयोजक राष्ट्रीय कवि संगम) का मार्गदर्शन मिला।



मंच संचालन अध्यक्ष पंकज गर्ग ने किया, उन्होंने सभी को जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया। सृष्टि शाखा की अध्यक्षा बीना गोयल ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व अपनी काव्यमयी रसमय फुहार से सभी को खूब भिगोया जिससे सम्पूर्ण हाल तालियों से गुंजायमान हो गया l


शिविर को सफल बनाने में महिला संयोजिका गुँजन बिंदल, सह-संयोजिका हनी गर्ग, श्रुति माहेश्वरी, वर्षा जैन, श्वेता बंसल, शिल्पा माहेश्वरी, नीतू गोयल ने बहुत मेहनत की। दूध का रूहआफ़जा वितरण शिविर लगाने व जलपान की व्यवस्था बनाने में सचिव शुभम् प्रताप गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, मोहित गर्ग, आशीष गुप्ता, सौरभ कंसल, अभिक गोयल, शिखर सिंघल, मनीष माहेश्वरी, नितिन अग्रवाल, विभोर मित्तल, विवेक कंसल, हरीश अग्रवाल, सौरभ गोयल, तरुन गर्ग, मनीष बिंदल , नीरज गोयल, आदि सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सृष्टि शाखा अध्यक्ष बीना गोयल, लविता बंसल, नीरा कंसल, रानी बंसल, मानसी मित्तल, सुधा गर्ग, मनका गोयल, कोमल कंसल, कुसुम लता, गुँजन कंसल पूनम जी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image