युगल गीत ( Duet Song )


क्या रिश्ता है मेरा तुमसे,जाने कौन सा है नाता ।
यार मेरे संसार मेरे,मैं,दूर न तुमसे रह पाता ।।



(नायिका)


मीत कहूँ या प्रीत तुम्हे मैं,या अधरों का गीत कहूँ
ख्वाब कहूँ या ख्याल कहूँ,मैं,या जीवन संगीत कहूँ
रंग में तेरे, साथी मेरे ,अंग - अंग ये रँग जाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक)


कैसा है ये मेल दिलों का ,कैसा है ये गठबन्धन
साँसों की खुशबू से महके,अरमानों का नित चन्दन
भाएँ बस अंदाज़ तुम्हारे,और नही कुछ भी भाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायिका)


हुई तमन्ना पूरी दिल की,खुश हूँ मैं तुमको पाकर
भूल गई हर दुख दुनिया का,तेरी बाँहों में आकर
आनंद से भर जाती जब तू,प्यार लबालब बरसाता
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक)


गुजरीं जब तुम पास से मेरे,हुई ज़िगर में है हलचल
करें शरारत मीठी - मीठी,नयन तुम्हारे ये चंचल
प्यारा - प्यारा रूप तुम्हारा,नज़रों में जाए छाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक-नायिका)


मिलते हैं मिलते ही रहेंगे,सागर व नदिया की तरह
महकेगें यूँ ही हम दोनों,मधुवन व बगिया की तरह
सुर में ताल मिलाकर गाई,हमने मुहब्बत की गाथा
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।
_____________________



सुरेन्द्र साधक


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image