युगल गीत ( Duet Song )


क्या रिश्ता है मेरा तुमसे,जाने कौन सा है नाता ।
यार मेरे संसार मेरे,मैं,दूर न तुमसे रह पाता ।।



(नायिका)


मीत कहूँ या प्रीत तुम्हे मैं,या अधरों का गीत कहूँ
ख्वाब कहूँ या ख्याल कहूँ,मैं,या जीवन संगीत कहूँ
रंग में तेरे, साथी मेरे ,अंग - अंग ये रँग जाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक)


कैसा है ये मेल दिलों का ,कैसा है ये गठबन्धन
साँसों की खुशबू से महके,अरमानों का नित चन्दन
भाएँ बस अंदाज़ तुम्हारे,और नही कुछ भी भाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायिका)


हुई तमन्ना पूरी दिल की,खुश हूँ मैं तुमको पाकर
भूल गई हर दुख दुनिया का,तेरी बाँहों में आकर
आनंद से भर जाती जब तू,प्यार लबालब बरसाता
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक)


गुजरीं जब तुम पास से मेरे,हुई ज़िगर में है हलचल
करें शरारत मीठी - मीठी,नयन तुम्हारे ये चंचल
प्यारा - प्यारा रूप तुम्हारा,नज़रों में जाए छाता ।
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।


(नायक-नायिका)


मिलते हैं मिलते ही रहेंगे,सागर व नदिया की तरह
महकेगें यूँ ही हम दोनों,मधुवन व बगिया की तरह
सुर में ताल मिलाकर गाई,हमने मुहब्बत की गाथा
क्या रिश्ता है मेरा तुमसे ,जाने कौन सा है नाता ।।
_____________________



सुरेन्द्र साधक


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image