मुठभेड़ के दौरान 500 से ज्यादा चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार:


गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चैन, एक मंगलसूत्र ,और अवैध असला बरामद किया है


डाटला एक्सप्रेस


गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना लिंक रोड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की गई तो पता चला कि पिछले 4 वर्ष से अब तक दिल्ली एनसीआर में करीब 500 से अधिक महिलाओं से इसके द्वारा चैन लूटी गई है। बदमाश के द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर ₹10 लाख का कर्ज है जिसे चुकाने के लिए उसने यह रास्ता अपनाया था। पुलिस ने इसके कब्जे से हाल ही में लूटी गई चैन,मंगल सूत्र, अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अभी इसका आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना लिंक रोड इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने बताया कि पिछले काफी समय से इस इलाके में चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आ रही थी जिस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान बनाना ट्री के पास से किशनलाल भूटानी पुत्र तिलकराज भूटानी निवासी गली नंबर 5 ज्वाला नगर शाहदरा, दिल्ली के द्वारा एक महिला से चेन लूटी गई जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल प्रभाव से मिली तो वहीं पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसका पीछा शुरू कर दिया और यह वहीं पास में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पीछे जाकर छुप गया इसी बीच इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर ली।


बदमाश ने अपने आप को घिरा देखते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई तो बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने उसके कब्जे से हाल में लूटी गई एक चैन व एक मंगल सूत्र के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किया। इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके ऊपर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज है जिसे चुकता करने के लिए उसने चैन स्नैचिंग करनी शुरू कर दी थी और गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में यह चैन स्नैचिंग किया करता था और आसानी से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर लेता था। खासतौर से यह महिलाओं को अपना निशाना बनाया करता था और उनसे हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता था।


पूछताछ के दौरान इसके द्वारा बताया गया कि यह करीब पिछले 4 साल से गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था और अभी तक करीब 500 से ज्यादा चैन इसके द्वारा लूटी जा चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अभी इसका अन्य अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image