डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर
गाज़ियाबाद: मसूरी थानाक्षेत्र के गांव इकला में घर से गेहूं काटने के लिए जंगल में गई एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके ही पुत्र भगत सिंह ने रुपयों के लिए की थी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव इकला निवासी 65 वर्षीया महिला रामरति पत्नी स्वर्गीय सन्तराम सोमवार सुबह गांव में गेहूं की कटान के लिए गई थी, जो रात तक वापस नहीं आई। महिला की तलाश की गई तो उसका लहूलुहान शव जंगल में पड़ा मिला। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला रामरति की हत्या उसके ही पुत्र भगत सिंह ने की थी। पुलिस पूछताछ में भगत सिंह ने बताया कि वह पुत्री की शादी के लिए मां से एक लाख रुपए मांग रहा था लेकिन उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया, इस बात से नाराज होकर बेटे भगत सिंह ने मां के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आज यानी शुक्रवार 19/04/2019 को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर मृतका के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160