गढ़ी कटैया मैदान में लोगों की भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री नजर आए गदगद, नंदकिशोर गुर्जर को दी बधाई:


डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर


गाजियाबाद: लोनी, बुधवार 3/4/19 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए लोनी के गढ़ी कटैया मैदान पहुंचे। भाषण को सुनने के लिए आई भारी भीड़ को देख स्वंय मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गदगद नजर आए और 30 मिनट से ज्यादा दिए अपने भाषण में महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं मुख्यमंत्री ने लोनी विधायक द्वारा किये गए कार्यों के लिए विधायक को धन्यवाद भी दिया।


 


योगी ने ज़मकर साधा विपक्षियों पर निशाना, कहा विधायक और सांसद ने बदली लोनी की तस्वीर:


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा में भीड़ को देखकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी किये घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता से मज़ाक है यह जोक पत्र है। देश को तोड़ने वालों की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। आज देश को लूटने वाले लोग एक मंच पर एकत्र हो रहे हैं, जिन्होंने वर्षों तक प्रदेश को लूटने का काम किया, अराजकता फैलाने का काम किया। प्रदेश में लोनी में एक समय में अपराधियों का राज था, लेकिन आज प्रदेश भर से गुंडाराज खत्म हुआ, अराजकता खत्म हुई, अपराधी या तो भाग चुके हैं या फिर राम नाम सत्य की यात्रा पर निकल चुके हैं। आज बहन-बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं। लोनी के विधायक और सांसद ने यहां की तस्वीर बदली है। हमने सुरक्षा और विकास की गारंटी दी थी, जिस पर हमारी सरकार चल रही है। योगी आदित्यनाथ ने जनता से पुनः एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की और गाजियाबाद प्रत्याशी जनरल वी०के० सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।



विधायक ने गिनाई क्षेत्र की उपलब्धि, मुख्यमंत्री ने थपथपाई विधायक की पीठ:



मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सबसे ज्यादा ताली स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के भाषण ने बटोरी। वहीं नंदकिशोर गुर्जर के ओजस्वी भाषण पर स्वंय मुख्यमंत्री ताली बजाते हुए नजर आए। विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी में एक समय में आतंकवादियों का राज था, गौभक्षकों का राज था, आए दिन व्यापारियों और निर्दोष जनता की हत्या होती थी, बहन-बेटियों से सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडे बलात्कार करते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से सभी गुंडे या तो लोनी छोड़ चुके हैं या फिर परलोक सिधार गए। गौरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से क्षेत्र में 8 गौशालाओं का निर्माण हो रहा है, क्षेत्र की सड़कें आज विकास की गवाही दे रही हैं। बहन- बेटियाँ स्वंय को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। क्षेत्र को जाम से मुक्ति मिली है, एलिवेटेड रोड भविष्य में लोनी की तस्वीर बदल देगी। शून्य से शुरू हुई विकास की यात्रा आज अपने उच्चतम स्तर की ओर अग्रसर है। विधायक द्वारा गिनाई गई उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कई बार नंदकिशोर गुर्जर का नाम लेकर उनकी पीठ थपथपाई। जाते समय भी हेलीपेड पर मुख्यमंत्री ने विधायक को बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छा कार्य कर रहे हैं, लोनी के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बधाई को इस बात से भी जोड़ा जा सकता है कि लोनी की जनसभा ने गाजियाबाद जनसभा को भीड़ के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया, मैदान के अतिरिक्त लोगों की भीड़ नजदीक के घरों, स्कूल पर भी चढ़ी हुई नजर आई और आयोजक द्वारा लाई गई कुर्सियां भी कम पड़ गईं। लोगों की भीड़ के कारण व्यवस्था भी चरमरा गई। जो कहीं न कहीं स्थानीय विधायक की ताकत का भी अहसास करा रही थी। साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से मंच एवं जाते समय हेलीपेड पर भी लोनी का नाम प्रमुखता से परशुराम नगर रखने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया।



डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


 


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image