वार्ड नंबर 05 में ठेकेदार के० पी० सिंह नालियां बनाने में कर रहा है घटिया सामग्री का उपयोग:

 



(योगी सरकार को लगाया जा रहा है चूना ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड की मिलीभगत से पुरानी ईटें व घटिया सामग्री लगा रहा है ठेकेदार, पार्षद की भूमिका संदिग्ध)


डाटला एक्सप्रेस
रिपोर्ट: पंकज तोमर
14/03/2019


गाजियाबाद: साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी गगन विहार वार्ड नंबर 5 में जैन कांप्लेक्स जय दुर्गे प्रॉपर्टी वाली गली में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड द्वारा नालियां व् रास्ता बनाने का ठेका के पी सिंह (कृष्ण पाल सिंह) को दिया गया है, परंतु के पी सिंह पुरानी पीली ईंटें व घटिया किस्म की सीमेंट का अतिरिक्त अनुपात प्रयोग कर नालियों को बनवा रहा है, जिसे चित्र में साफ देखा जा सकता है, बावजूद इसके ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। इससे साफ होता है कि योगी सरकार में कितने अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, जबकि नालियों और रास्ते का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोटे से कराया जा रहा है बावजूद इसके भी ना तो किसी अधिकारी को मुख्यमंत्री का डर है और ना ही ठेकेदार को क्योंकि जेई से लेकर ठेकेदार तक सभी भ्रष्ट बैठे हुए हैं। जब हमने ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि मैंने अभी तो एक हजार (1000) ईंट ही काम शुरू करने के लिए मंगाई है। जब ठेकेदार से फोन कर पूछा गया कि यह तो बहुत घटिया किस्म की पीली ईटें हैं तो ठेकेदार गोलमोल जवाब देकर कहने लगा कि मैं कल साइट पर आकर देखूँगा और फोन काट दिया।


आप देख सकते हैं कि जो बोर्ड मुख्यमंत्री के नाम से लगाया गया है उसमें जो ईट लगाई गई है वह भी बहुत घटिया किस्म की साफ दिखाई दे रही है और सीमेंट भी घटिया किस्म का लगाया जा रहा है जो संलग्न फोटो में साफ देखा जा सकता है। जब यह लोग मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी घटिया किस्म की सामग्री लगा रहे हैं तो यह लोग जनता को बेवकूफ क्यों नहीं बना सकते, देखना यह होगा कि इनके ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है या ये ऐसे ही सरकार को चूना लगाते रहेंगे।


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image