डाटला एक्सप्रेस
गाज़ियाबाद: विजयनगर पुलिस ने सात फरवरी को सेक्टर-9, के-ब्लाक में दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला से जेवरात व आई-20 कार लूट कर ले जाने वाले मुख्य आरोपी को रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर लूटे गए कुंडल व घटना के समय इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने इसके पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, मगर बाद में इसने अदालत में समर्पण कर दिया था।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि विजयनगर पुलिस ने हिमांशु उर्फ चिराग, निवासी बिहारीपुरा, विजयनगर को रिमांड पर लेकर लूटे गए कुंडल व एक तमंचा बरामद किया है। इससे पूर्व 23 फरवरी को विजयनगर पुलिस ने दीपक पुत्र ओमदत्त निवासी दनकौर, रोहित पुत्र मुकेश निवासी दनकौर, यश उर्फ विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी के-ब्लाक सेक्टर -9, राजू उर्फ राजकुमार पुत्र रणवीर निवासी सेक्टर-9, के- ब्लाक, विजयनगर व मोमी उर्फ मोनू पुत्र दान सिंह निवासी गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया था और लूटा गया माल बरामद किया था।
एसपी सिटी ने बताया कि राजू और यश के-ब्लाक में ही रहते हैं। इनको पता चला कि पीएल सोनी परिवार मकान खरीदने वाला है। इनके घर जरूर नगदी होगी। इसी आधार पर दोनों ने अपने मित्र हिमांशु से जिक्र किया और लूट का प्लान बनाया। हिमांशु ने अपने दोस्त दीपक से बात की तो वो अपने दो दोस्तों को लेकर आ गया। इन लोगों ने वारदात से एक-दो दिन पहले मकान की रेकी की और यह पता लगाया कि कौन कब नौकरी पर जाता है और महिला किस समय अकेली रहती है।
सात फरवरी को दीपक अपने साथी हिमांशु के साथ शादी का कार्ड देने के बहाने तीसरी मंजिल पर मकान पर गया। घर पर महिला अकेली थी। इन लोगों के कार्ड देने के बहाने दरवाजा खुलवाया और हथियारों के बल पर महिला से घर में रखे जेवर आदि लूट लिए। जाते समय घर में रखी कार की चाबी भी ले गए और नीचे खड़ी कार आई-20 को भी ले उड़े। घटना के समय मोमी नीचे खड़ा था। राजू और यश काफी दूर पार्क में खड़े रहे ताकि किसी को पता ना चल सके।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160