(दिल्ली और गाजियाबाद में अनूप सिंह के ऊपर 30 मुकदमें चल रहे हैं, पुलिस पर की थी चेकिंग के दौरान फायरिंग)
डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद क्षेत्र के चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी सलाउद्दीन,कांस्टेबल ललित सिंह, कांस्टेबल सुनील एवं कांस्टेबल महेश के साथ सिकंदरपुर कट पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाइक पर इनको एक शख्स आता दिखाई दिया जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर हिंडन एयर फोर्स की तरफ भागने लगा, पुलिस ने वायरलेस पर सूचना दी तो साहिबाबाद एसएचओ जितेंद्र सिंह की टीम ने करेड़ा नाग गेट के पास जब उसे घेर लिया तो इसने पुलिस पर दोबारा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शातिर अपराधी अनूप सिंह, निवासी अफजलपुर के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई तो पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र अधिकारी साहिबाबाद डॉ० राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अनूप के ऊपर दिल्ली और गाजियाबाद में 30 से अधिक मामलों का आपराधिक इतिहास है। इस पर लूट, हत्या, पुलिस पर गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं, इसके अलावा यह कुख्यात अपराधी शराब माफिया भी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तुलसी निकेतन क्षेत्र में इसने लोगों को डराने के लिए व लोगों पर दवाब बनाने के लिए दिन दहाड़े हवाई फायरिंग भी की थी और इलाके में अवैध शराब बेचने के लिए यह कुख्यात रहा है। उसके पास से एक बाइक सहित तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएचओ साहिबाबाद ने बताया कि इसको ढूंढने के लिए काफी दिनों से पुलिस जगह- जगह दबिश दे रही थी परंतु आज इसको गिरफ्तार कर राहत की सांस ली गयी है।
डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160