मैं भोली भाली जनता हूँ

(साहित्य)



मैं भोली भाली जनता हूँ
युग-युग से छली ही जाती हूँ
ख़ुद अपने बन्धन में जकड़ी
किस आस में जीती जाती हूँ ?


मुझे हर प्रचार भरमाता है
हर नेता मुझे लुभाता है
हर बहकावे में फँस फँस कर
क्या सच है जान न पाती हूँ !


इस कोने से उस कोने तक
जीवन की इति श्री होने तक
है कौन सही और कौन ग़लत
यह भेद समझ न पाती हूँ !


न भूत में थी सन्तुष्ट कभी
न वर्तमान में तृप्त हुयी
होगा भविष्य सुखमय शायद
इस भ्रम में जीती जाती हूँ !


इक अंश हमारा हिन्दू है
दूजा मुस्लिम कहलाता है
कुछ सिख- इसाई हैं मुझमें
यह कह कर बाँटा जाता है !


वे हमें लड़ाकर धर्म भेद पर
अपने जाल बिछाते हैं
हम आ उनके बहकावे में
मानवता भूले जाते हैं !


मुझको इस छल प्रपंच पर
अब थोड़ा रोष भी आता है
यूँ सह कर सारे अतिक्रमण
कैसे चुप बैठा जाता है ?


संभवत: वह दिन दूर नहीं
जब बाँध सब्र का टूटेगा
अपने अधिकारों की ख़ातिर
हमको लड़ना आ जायेगा !


तुम तब तक मनमानी कर लो
हम जब तक निष्क्रिय बैठे हैं
लेकिन कब तक ? आख़िर तेरा
यह पाप कुंभ भर जायेगा !


फिर छीन सभी लोभी भ्रष्टों से
हम अपना हक़ ले लेंगे
जब लोकतंत्र की परिभाषा
हम सही रूप में समझेंगे !


 



उषा लाल/प्रयाग


 


प्रस्तुति 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image