मातृ-पितृ पूजन दिवस का हुआ विशाल आयोजन:

डाटला एक्सप्रेस


दौसा(राजस्थान/3.2.19)भारतीय संस्कृति के संरक्षणार्थ राजस्थान के दौसा जिला मुख्यालय स्थित यशोधरा मैरिज लॉन में श्री योग वेदांत सेवा समिति,दौसा के तत्वावधान में मातृ-पितृ पूजन दिवस का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे और उनके माता-पिता भारी संख्या में पहुंचे और मातृ पितृ पूजन दिवस में भाग लिया।


बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया। सभी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह यह मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम अपने घर पर भी मनाने का निर्णय लिया। भारतीय संस्कृति के बारे में कहा भी गया है कि "यूनान, रोम, मिश्र सब मिट गए जहां से, क्या बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी"। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में माता-पिता सहित उनके बच्चे भी मौजूद थे। यह दृश्य देखकर कई बच्चों और माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। माता-पिता ने भी अपने बच्चों को सदैव खुश रहने का आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखद मंगलमय भविष्य की कामना की।



कार्यक्रम में पधारे लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर जगह आयोजित करने चाहिए। बच्चों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमने कभी नहीं देखे वास्तव में माता-पिता ही हमारे प्रथम गुरु होते हैं उनकी सेवा पूजा करना चाहिए। पूजन के बाद महिलाओं ओर पुरुषों ने भजनों पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में आये सभी को पंगत प्रसादी भी वितरण की गई।



Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image