मातृ-पितृ पूजन दिवस का हुआ विशाल आयोजन:

डाटला एक्सप्रेस


दौसा(राजस्थान/3.2.19)भारतीय संस्कृति के संरक्षणार्थ राजस्थान के दौसा जिला मुख्यालय स्थित यशोधरा मैरिज लॉन में श्री योग वेदांत सेवा समिति,दौसा के तत्वावधान में मातृ-पितृ पूजन दिवस का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे और उनके माता-पिता भारी संख्या में पहुंचे और मातृ पितृ पूजन दिवस में भाग लिया।


बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया। सभी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह यह मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम अपने घर पर भी मनाने का निर्णय लिया। भारतीय संस्कृति के बारे में कहा भी गया है कि "यूनान, रोम, मिश्र सब मिट गए जहां से, क्या बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी"। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में माता-पिता सहित उनके बच्चे भी मौजूद थे। यह दृश्य देखकर कई बच्चों और माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। माता-पिता ने भी अपने बच्चों को सदैव खुश रहने का आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखद मंगलमय भविष्य की कामना की।



कार्यक्रम में पधारे लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर जगह आयोजित करने चाहिए। बच्चों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमने कभी नहीं देखे वास्तव में माता-पिता ही हमारे प्रथम गुरु होते हैं उनकी सेवा पूजा करना चाहिए। पूजन के बाद महिलाओं ओर पुरुषों ने भजनों पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम में आये सभी को पंगत प्रसादी भी वितरण की गई।



Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image