डाटला एक्सप्रेस
16/2/2019
गाजियाबाद: कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित अवंतिपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी फ़िदायन हमले में मारे गये 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जहां पूरा देश शोक संतप्त है, वहां बच्चों में भी ये जज़्बा भरपूर देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज गगन विहार, साहिबाबाद,ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ छोटे बच्चों ने भी अपने देशप्रेम और उन सैनिकों की शहादत के प्रति अपनी पवित्र भावनाओं का अश्रुपूरित नेत्रों से इजहार किया, जिसे देखनेवाले भी भावुक हो गये। इन बच्चों का नेतृत्व मयंक तोमर ने किया जिसके साथ पूरे क्षेत्र के तमाम बच्चे साथ थे।