06 किलो गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार:

डाटला एक्सप्रेस 


पंकज तोमर


 


ग़ाज़ियाबाद-- थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बुधवार को रात्रि में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ़्तार किया है। तस्कर के क़ब्ज़े से 6 किलो गाँजा बरामद हुआ है।


जानकारी के अनुसार टीला मोड़ चौकी प्रभारी अरविन्द चौधरी, टीला मोड़ तिराहा पर चैकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ की, पूछताछ में संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर टीला मोड़ चौकी प्रभारी अरविंद चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के साथ उस संदिग्ध को पकड़ लिया, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 6(छ:) किलो गाँजा बरामद किया गया।


गांजा तस्कर से सख्ती से पूछताछ की गई तो तस्कर अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है, वह गाँजे के छोटे छोटे पैकेट बना कर नशा करने वालों को बेचता है। गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान परवेज़ पुत्र नफीस,निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।



Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image