गाज़ियाबाद:-पुलिस का दहेज लोभी दरोग़ा शादी वाले दिन ग़ायब
थाना साहिबाबाद जनपद गाज़ियाबाद में तैनात दरोगा मानवेन्द्र ने किया अपने ही विभाग को शर्मसार, दहेज़ के लालच में तय दिनांक 22.01.2019 को शादी से किया इनकार थाना हाईवे जिला मथुरा में दरोगा मानवेन्द्र के खिलाफ धारा 498A/ 3/4 DP ACT मे अभियोग पंजीकृत दूसरी लड़की से शादी के चक्कर मे एक परिवार को तबाह कर दिया दरोग़ा ने
लड़की के पिता का आरोप है उन्ही के पैसो से दरोग़ा ने कार भी ख़रीदी दरोग़ा ने पैसे और समान लोटाने से भी किया मना.