सिलेंडर फटने से लगभग 30 झुग्गियां और 50 गोदाम जले


(खाना बनाते वक्त 5 किलो वाला सिलेंडर फटा: लाखों का सामान जलकर हुआ खाक: दर्जनों लोग हुए बेघर)


डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर


गाजियाबाद: साहिबाबाद स्थित लोनी भोपुरा रोड डिफेंस कॉलोनी के पास झुग्गी में सोमवार 28 जनवरी दोपहर सिलेंडर फटने से आग लग गई इसके बाद लगभग 30 झुग्गी और 50 से अधिक छोटे-बड़े गोदामों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।


सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि करीब 4 घंटे में दमकल की 9 गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। सुनील सिंह ने बताया कि पहले एक झुग्गी में 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर फट गया इसके बाद जब आसपास की झुग्गियों ने आग पकड़ ली तो एक के बाद एक 5 और गैस सिलेंडर फट गए इससे आग और ज्यादा फैल गई, आग इतनी जबरदस्त थी कि आसमान में धूंएं का गुबार छा गया।


लोगों ने बताया की झुग्गी वालों के साथ साथ आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इन झुग्गियों में अलग-अलग तरह के गोदाम बने हुए हैं जैसे कि कपड़े, जूते, कतरन, प्लास्टिक का सामान, रजाई गद्दों के इत्यादि। 50 छोटे-बड़े गोदाम जल गए और लोगों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, झुग्गी वालों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया ताकि कोई घटना ना घट जाए।


लोगों ने बताया कि जहरीले धुएं से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कई बार हम इनकी शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image