एसएसपी वैभव कृष्ण ने एसएचओ समेत तीन पत्रकारों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार:

 


जिस थाने में था थानाप्रभारी उसी थाने की हवालात में बंद हुआ थाना प्रभारी और तीन पत्रकार


डाटला एक्सप्रेस
सौरभ वशिष्ठ


नोएडा: एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में फिर एक बात साबित की है कि जिले का कैप्टन जैसा होगा वैसे ही जिले को चलना पड़ेगा। ईमानदार अधिकारी के रूप में अपनी एक पहचान बना चुके वैभव कृष्ण ने जिले की पुलिस को एक नसीहत दे दी। उन्होंने ये साबित किया कि जब तक मैं एसएसपी हूँ जिला गौतमबुद्ध नगर में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
चाहे कोई कितना ही ताकतवर क्यों न हो।


नोएडा के सेक्टर 20 से एक बड़ी खबर के अनुसार एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाना प्रभारी मनोज पंत को खुद रंगे हाथों आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था। मनोज पंत के साथ पत्रकार उदित गोयल,रमन ठाकुर और सुशील पंडित भी गिरफ़्तार हुए थे। यह चारों लोग एक कॉल सेंटर से वसूली कर रहे थे। कॉल सेंटर और चारों के बीच करोड़ों की डील होनी थी। मौके से एसएसपी ने एक पिस्टल भी बरामद किया था।


एसएसपी ने एडिशनल प्रभारी थाना सेक्टर 20 जयवीर सिंह को भी सस्पेंड किया है। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर और तीनों पत्रकारों को हवालात में बंद करवाया और उन्हें जेल भिजवा दिया।



नोएडा एस.एस.पी-वैभव कृष्ण 


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image