डाटला एक्सप्रेस रोशन कुमार
दिल्ली: दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह 13/01/2019 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, धर्मगुरू स्वामी ज्ञानस्वरुप महाराज जी,स्वामी आत्माराम "लक्ष्य" जी की प्रतिमाओं को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला खोरवाल, मदन खोरवाल (निगम पार्षद देव नगर)श्री योगेन्द्र चांदोलिया(पूर्व महापौर), पूर्व प्रधान श्री ओमप्रकाश पिंगोलिया, श्री कन्हैया लाल सिवाल,श्री कुंदन लाल खटनावलिया,श्री अनिल कुमार अकरणीया(कमांडेंट), अखिल भारतीय रैगर महासंघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री हनुमान आज़ाद इत्यादि मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी पृथ्वी राज जलुथरिया जी द्वारा शपथ समारोह के अग्रिम चरण में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय देते हुए सर्वप्रथम नवनिर्वाचित प्रधान श्री प्रदीप चांदोलिया जी को प्रधान की शपथ दिलवाई गयी तत्पश्चात समाज की प्रथम नवनिर्वाचित महिला उप-प्रधान कवयित्री चन्द्रकांता सिवाल "चन्द्रेश" एवं महामंत्री श्री परमानन्द जाजोरिया,मंत्री श्री गोपाल कृष्ण पिंगोलिया,कोषाध्यक्ष श्री नवीनकुमार कुरडिया जी को शपथ दिलवाकर प्रशस्तिपत्र भेंटकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस भव्य आयोजन में समाज की विभिन्न संस्थाएं सामाजिक संगठन समितियां व क्षेत्रीय पंचायत आदि समाज सेवी पदाधिकारी मातृ शक्ति एवं दिल्ली समाज के गणमान्य जन बहुसंख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी पृथ्वीराज जलुथरिया जी ने शपथ ग्रहण समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।