डाटला एक्सप्रेस के साहित्यिक परिशिष्ट 'साहित्य सेतु' में प्रस्तुत है जौनपुर, उत्तर प्रदेश के सुनील पाण्डेय की एक मशहूर ग़ज़ल "डगर में मेरे"

डगर में मेरे
--------------
दोस्त की शक्ल में, दुश्मन भी छुपे घर में मेरे ,
आदमी फिर भी कई नेकदिल , शहर में मेरे ।


रात भर पलकें किसी ख्वाब में बोझिल सी रहीं,
और कुछ दर्द भी चुभते रहे जिगर में मेरे ।


जुबां जो आपने खोली कि गिरी बिजली सी ,
इतनी तेजी तो न आई कभी नश्तर में मेरे ।


ठोकरें खा के, सुना; इंसा बदल जाते हैं,
या कि हम बदले न, या दम न था ठोकर में मेरे ।


किस तरह खुद से छुपाऊँ मैं दास्तां अपनी ?
वक्त सब चुपके से कह जाता है बिस्तर में मेरे ।


हम-नफ़स, हम-कदम, हम-राज़ बहुत हैं लेकिन –
साथ साया भी न चलता मेरा, सफ़र में मेरे ।


तुझसे कुछ आसनाई है कि मरासिम कोई !
अजनबी कौन समाया है तूं , नज़र में मेरे ?


उम्र भर की बड़ी कोशिश , न मगर भूला तुझे ,
नाम खुद सा गया तेरा, दिले-पत्थर में मेरे ।


आपकी मर्ज़ी, जिसका चाहो एहतराम करो ,
दर-ए-ख़ुदा भी, मयकदा भी है डगर में मेरे ।।
__________________________
(प्रस्तुति: डाटला एक्सप्रेस (साप्ताहिक)/गाज़ियाबाद, उ०प्र०/30 जनवरी से 05 फरवरी 2019/बुधवार/संपादक: राजेश्वर राय 'दयानिधि'/email: rajeshwar.azm@gmail.com/datlaexpress@gmail.com/दूरभाष: 8800201131/व्हाट्सप: 9540276160



सुनील पांडेय
जौनपुर/उत्तर प्रदेश


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image