'डाटला एक्सप्रेस' के साहित्यिक परिशिष्ट 'साहित्य सेतु' में आज प्रकाशित है शिक्षाविद्/कवयित्री/अभिनेत्री/स्क्रिप्ट राइटर/समाजसेवी/अध्यापिका डॉक्टर रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना' का एक 'बालगीत' ________ चंदामामा

"चंदामामा"
-----------------


चंदा मामा....चंदा मामा,
हम बच्चों से मेल मिलाना।
नन्हें-नन्हें....साथी हैं हम,
आज मधुर तुम गीत सुनाना।।


नील गगन का भाल सजाकर,
गोल चपाती....से तुम लगते।
हाथ बढ़ाकर...जब हम पकड़ें,
देख दूर से....हमको हँसते।।


छत पर चढ़ हम....मिलने आएं,
हँसकर हमको....गले लगाना।
साथ सितारों.... को लेकर तुम,
लुका-छिपी का खेल खिलाना।।


घटता-बढ़ता....रूप तुम्हारा,
आज हमें भी....तुम दिखलाना।
धरती के पा....सपन सलोने,
बाँट प्रेम से.... सब इठलाना।।


खील-बताशे....लेकर आए,
अपने हाथों....हमें खिलाना।
प्यारे मामा.... कहलाते हो,
दिव्य लोक की....सैर कराना।।
---------------------------------------
डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image