डाटला एक्सप्रेस के 'साहित्य सेतु' परिशिष्ट में आज दिनांक 19/01/2019 को प्रस्तुत है, प्रज्ञान पुरुष के नाम से मशहूर चर्चित व्यंग्यकार पंडित सुरेश 'नीरव' की एक 'व्यंग्य ग़ज़ल' ये गठबंधन सियासत का.....! -------------------------------------

ये गठबंधन सियासत का अजब मंजर दिखाता है-
जो अक्सर घोषणा करने से पहले टूट जाता है।


जो मुर्ग़ा बांग देकर सारी दुनिया को जगाता है-
छुरी चलने से पहले पेटभर दाने वो खाता है।


जो वादे ओढ़ता है और वादों को बिछाता है-
वो मतदाता तो भूखे पेट भी नारे लगाता है।


वो रोता है कभी ख़ुद पर कभी ख़ुद को हंसाता है-
मगर लंगड़ी सियासत में कलाबाजी दिखाता है।


वो जब पिछड़े हुए लोगों के आगे गिड़गिड़ाता है-
वो शातिर भेड़िया है भेड़ की सूरत में आता है।


वो जनता को फ़क़त बारात की घोड़ी समझता है-
जिसे अपने इलेक्शन में वो जीभर कर सजाता है।


किसी भी पक्ष की बातें उसे अच्छी नहीं लगतीं-
वही नेता सफल है जो अलग भोंपू बजाता है।


सियासत की अजब बारात है किस से कहें 'नीरव'-
जो फूफा को मनाते हैं, तो मामा रूठ जाता है।


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image