डाटला एक्सप्रेस के 'साहित्य सेतु' परिशिष्ट में आज दिनांक 19/01/2019 को प्रस्तुत है, प्रज्ञान पुरुष के नाम से मशहूर चर्चित व्यंग्यकार पंडित सुरेश 'नीरव' की एक 'व्यंग्य ग़ज़ल' ये गठबंधन सियासत का.....! -------------------------------------

ये गठबंधन सियासत का अजब मंजर दिखाता है-
जो अक्सर घोषणा करने से पहले टूट जाता है।


जो मुर्ग़ा बांग देकर सारी दुनिया को जगाता है-
छुरी चलने से पहले पेटभर दाने वो खाता है।


जो वादे ओढ़ता है और वादों को बिछाता है-
वो मतदाता तो भूखे पेट भी नारे लगाता है।


वो रोता है कभी ख़ुद पर कभी ख़ुद को हंसाता है-
मगर लंगड़ी सियासत में कलाबाजी दिखाता है।


वो जब पिछड़े हुए लोगों के आगे गिड़गिड़ाता है-
वो शातिर भेड़िया है भेड़ की सूरत में आता है।


वो जनता को फ़क़त बारात की घोड़ी समझता है-
जिसे अपने इलेक्शन में वो जीभर कर सजाता है।


किसी भी पक्ष की बातें उसे अच्छी नहीं लगतीं-
वही नेता सफल है जो अलग भोंपू बजाता है।


सियासत की अजब बारात है किस से कहें 'नीरव'-
जो फूफा को मनाते हैं, तो मामा रूठ जाता है।


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image