भारत का गौरव है हिन्दी ------------------------------------- डॉक्टर सतीश वर्धन/पिलखुआ

भारत का गौरव है हिन्दी
-------------------------------------


भारत की संस्कृति हिन्दी हम सब की परिभाषा है ।
सहज, सरस् और बहुत सरल जो वो तो हिन्दी भाषा है ।।
है ये मुखिया सैंकड़ों भाषाओं के परिवार की ।
आज तो सबसे बड़ी ये भाषा है सन्सार की ।।
रसखान, सूर ,तुलसी , कबीर की वाणी का सिंगार है ।
दिनकर, भूषण और सुभद्रा के मन की ललकार है ।।
रहीम, बिहारी और मीरा की रचना का सम्मान है ।
प्रेम, मैथिली , भारतेंदु की भाषा का मान है ।।
हिन्दी दिनकर की है पूजा निराला की आराधना ।
हिन्दी जयशंकर की करुणा महादेवी की साधना ।।
निश्छल , निर्मल , पावन बहता इसका शब्द कोष है।
भाषा, शिक्षा ,संस्कृति साहित्य का उदघोष है ।।
नही कोई संदेह अब नही है कोई शंका ।
अखिल विश्व मे बज रहा अब हिन्दी का ही डंका ।।
गूगल, याहू , आई वीएम, ट्विटर , ओरेकल ।
हिन्दी के प्रयोग को देते हैं बढ़ावा आजकल ।।
खेल हो , विज्ञान हो और हो चाहे कारोबार ।
ई -मेल , ई - कॉमर्स पर भी हो रहा विस्तार ।।
आज हिन्दी प्रौद्योगिकी के रथ पर सवार है ।
विदेशों में भी हिन्दी से बढ़ रहा प्यार है ।।
भारत की ताकत है हिन्दी भारत का अभिमान है ।
भारत का गौरव है हिन्दी भारत का सम्मान है ।।
ज्यूँ माथे पर सजे तिलक ज्यूं माथे सजती बिन्दी है ।
श्रृंगार सलोना भारत माँ का सब की प्यारी हिन्दी है ।।
____________________________
डॉक्टर सतीश वर्धन
बाबा होमियोपैथिक सेंटर
पिलखुवा, हापुड़, उत्तर प्रदेश
---------------------------------------------------
DATLA EXPRESS/22.01.2019


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image