अधिशासी अभियंता राजीव आर्य व अवर अभियंता आशीष दीक्षित की हिटलर शाही अभी भी जारी, स्थानांतरण होने के बावजूद लाइनमैनों को बिजली घर से हटाने को नही हैं तैयार



राजीव आर्य आर्य व आशीष दीक्षित की शक्ति और मनबढ़ई इतनी की मुख्य व अधीक्षण अभियंता के आदेशों को निरंतर कर रहे हैं नजरअंदा

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाजियाबाद:- साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर बिजली घर डिवीजन चार पर तैनात अधिशासी अभियंता राजीव आर्य व अवर अभियंता आशीष दीक्षित के हौसले इतने बुलंद है की इनके हौसले के सामने उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देश बौने नजर आ रहे हैं क्योंकि इनके द्वारा हमेशा से ही उच्च अधिकारियों के आदेशो की अवहेलना की जाती रही है इसी कारण यह आए दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में नंबर वन पर हैं जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है क्योंकि इनके नुमाइंदे हमेशा जनता को नोच कर अपना वह अपने आका का पेट भरने में लगे रहते हैं इसी वजह से रंगा बिल्ला कहे जाने वाले अति भ्रष्ट लाइनमैन उदयवीर व लाइनमैन राजीव कुमार का स्थानांतरण इन्हें ना गवार गुजर रहा है क्योंकि इनके द्वारा खिलाई गई मलाई इन्हें हमेशा रह-रहकर याद आती रहेगी इसी कारण इन दोनों भ्रष्ट लाइनमैनो का स्थानांतरण करने से अधिशासी अभियंता परहेज कर रहे हैं। 

दिनांक 17 -7-2023 को अधीक्षण अभियंता विजय गुप्ता से बात की गई और उन्हें बताया गया की लाइनमैन उदयवीर व लाइनमैन राजीव दोनों ही भोपुरा गांव के अंदर काम कर रहे हैं और गांव के अंदर दिनांक 17-7-2023 को उदयवीर व राजीव भोपुरा के पास खंबे लगवा रहे हैं जिसके बाद अधीक्षण अभियंता को फोन कर इसकी सूचना दी गई तो अधीक्षण अभियंता का कहना है कि मैं अभी कंपनी के सुपरवाइजर से बात करता हूं कि यह लोग काम क्यों कर रहे हैं जबकि इन दोनों को हटाने के लिए संबंधित फर्म और अधिशासी अभियंता को चिट्ठी भेज दी गई थी और इन दोनों लाइनमैन राजीव कुमार व लाइनमैन उदयवीर का स्थानांतरण किसी और बिजली घर पर करने के लिए कह दिया गया है परंतु आज दिन तक अधिशासी अभियंता राजीव आर्य के कान पर इनका स्थानांतरण हो जाने के बाद आज तक जू नहीं रेंगी है जिनका साफ मकसद यह कि खाओ और खाने दो भ्रष्टाचार फैलता है तो फैलाने दो ।

अधीक्षण अभियंता विजय गुप्ता के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद संबंधित फर्म के सुपरवाइजर नौशाद से भी बात की गई तो सुपरवाइजर नौशाद ने बताया की हमें उच्च अधिकारियों का लेटर मिलने के बाद तत्काल उसी दिन कोयल एनक्लेव बिजली घर से लाइनमैन उदयवीर, लाइनमैन राजीव कुमार ,लाइनमैन सलीम का स्थानांतरण डिवीजन 10 में कर दिया गया था और अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता राजीव आर्य को भी हमारे द्वारा चिट्ठी के माध्यम से अवगत करा दिया गया है अगर यह लाइनमैन कोयल एनक्लेव बिजली घर पर काम करते हैं तो हमारे द्वारा इनको तनख्वाह नहीं दी जाएगी अगर काम करते समय इनके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसके जिम्मेदार अवर अभियंता आशीष दीक्षित, उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा, या फिर अधिशासी अभियंता राजीव आर्य होंगे इसकी जिम्मेवारी हमारी कंपनी की नहीं होगी क्योंकि हमारे द्वारा इनको यहां से हटा दिया गया है बावजूद इसके आज दिन तक इन भ्रष्ट लाइनमैनो को कोयल एनक्लेव बिजली घर से नहीं हटाया गया है आज भी यह दोनों लाइनमैन कोयल एनक्लेव बिजली घर पर कार्यरत है जिसे आप सोमवार के दिन खींचे गए फोटो में भी साफ तौर पर देख सकते हैं और जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और छोडे भी क्यों क्योंकि इनके आका की सरपरस्ती में सभी कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है क्योंकि इन लोगों को पूरे क्षेत्र के बारे में या यूं कहें सारे कमाई के अड्डों के बारे में बहुत ही बारीकी से जानकारी है इसी वजह से इन लोगों का स्थानांतरण हो जाने के बाद भी इन्हें कोयल एनक्लेव बिजली घर से नहीं हटाया गया है  

वहीं कंपनी के द्वारा इन भ्रष्ट लाइनमैन उदयवीर ,लाइनमैन राजीव कुमार को कोयल एनक्लेव बिजली घर से हटा दिया गया है और इनकी जगह विद्युत वितरण खण्ड 10 गाजियाबाद से शिव शंकर उपकेन्द्र अर्थला गा0बाद , विवेक कुमार उपकेन्द्र न्यू/ ओल्ड मोहन नगर गा0 बाद, सोनू उपकेन्द्र न्यू हिंडन विहार गा0 बाद, प्रहलाद सिंह उपकेन्द्र न्यू/ ओल्ड मोहन नगर गा0 बाद को विद्युत नगरीय खण्ड चार पर तैनात कर दिया गया है इस लेटर को दिनांक 9-6-2023 को जारी किया गया था परंतु आज दिन तक इन संविदा कर्मियों को भी कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनाती नहीं दी गई है क्योंकि यह सारा खेल अधिशासी अभियंता राजीव आर्य के द्वारा खेला जा रहा है

वैसे अब पूरे मामले की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ-साथ विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से भी की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे भ्रष्ट संविदा कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब तक हो पाती या ऐसे ही यह लोग जनता को लूटते रहेंगे।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image