वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।









(लोगों का आरोप है कि फिरशाद चौधरी के समर्थकों द्वारा राह चलती कई ल़डकियों को छेड़ा गया व उन पर गंदा पानी फैंका गया, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, पोस्टर/बैनर/बोर्ड फाड़े गए

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाज़ियाबाद:-नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 मे वार्ड संख्या 64 से AIMIM से प्रत्याशी फिरशाद चौधरी द्वारा जीत दर्ज की गई है।

शाम होते-होते फिरशाद चौधरी के हज़ारों समर्थक इक्ट्ठा हुए और उन्होंने गरिमा गार्डन व अशोक वाटिका मे बाइक रैली निकाली जिसमें उन्होंने पूरी काॅलोनी मे जमकर हुड़दंग काटा जिसमें कई मर्यादाओं को तार-तार किया गया।

अशोक वाटिका निवासीयों द्वारा थाना प्रभारी टीला मोड़ को दी गई लिखित तहरीर मे बताया गया है कि शाम तकरीबन 7:30 बजे वार्ड संख्या 64 से AIMIM के विजयी प्रत्याशी फिरशाद चौधरी हज़ारों समर्थकों द्वारा एक बाइक रैली आयोजित की गई जिसमें उनके द्वारा काॅलोनियों मे भय का माहौल व्याप्त करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, राह चलती ल़डकियों के साथ अभद्रता की गई, पोस्टर/बैनर/बोर्ड फाड़े गए, राहगीरों से गाली-गलौच की गई व जानबूझकर हिन्दू समुदाय को उकसाने के लिये अशोक वाटिका कॉलोनी मे अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए तीन बार बाइक रैली निकाली।

दी गई तहरीर मे कई आरोपियों के नाम खोले गए हैं जिनपर जांच उपरांत पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन अशोक वाटिका व गरिमा गार्डन निवासियों को दिया गया है।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image