विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को सम्मानित किया गया। नेपाल में 17 मार्च को यह महोत्सव राम जानकी मंदिर, विराट नगर (नेपाल) में आयोजित किया गया। कवियित्री ममता शर्मा ' अंचल' ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित काव्य संग्रह "बारिश ...उम्मीदों की " का प्रमुख अतिथि भूतपूर्व प्रदेश प्रमुख (गवर्नर) कोसी प्रदेश , नेपाल के श्री गोविंद सुब्बा जी, विशिष्ट अतिथि विराटनगर ,नेपाल के महानगर प्रमुख (मेयर) श्री नागेश कोइराला जी एवं भारत-नेपाल से आये विद्वज्जन द्वारा लोकार्पण किया गया।" बारिश...उम्मीदों की" काव्यसंग्रह से पहले इनकी दो किताबे एक "ओ मेरे मन..." ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुका है जिसका लोकार्पण राजस्थान के महामहीम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी द्वारा राजभवन , जयपुर में किया गया था । दूसरी पुस्तक "रे मन... चल सपनों के गाँव" काव्यसंग्रह का लोकार्पण मेरठ इंटरनेशनल फेस्टिवल में आये 16 देशों के विद्वज्जन द्वारा किया गया था।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि भूतपूर्व प्रदेश प्रमुख (गर्वनर) कोसी प्रदेश ,नेपाल, श्री गोविंद सुब्बा जी विशिष्ट अतिथि विराटनगर के महानगर प्रमुख (मेयर)श्री नागेश कोइराला जी सहित नेपाल -भारत के विद्वज्जन द्वारा विमोचन किया गया।

कवियित्री ममता शर्मा को अभी हाल में ही महिला दिवस के अवसर पर प्रेरणा परिवार की ओर से उत्कृष्ट सेवा सम्मान एवं दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की ओर से महिला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा अलवर की कवियित्री ममता शर्मा अंचल को अपनी काव्य रचनाओं के लिए देश भर की कई साहित्यिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Comments
Popular posts
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
टीला मोड़ थानाध्यक्ष रणसिंह ने पुलिस फोर्स के साथ चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
Image
हिन्दू रक्षा दल द्वारा किया गया 151 गणेश मूर्तियों का विसर्ज
Image