लाइनमैन राजीव ने नशे की हालत मे किया अधिशासी अभियंता राजीव आर्य के सामने ड्रामा












(शनिवार रात्रि अ0अ0 राजीव आर्य के सामने ही लाइनमैन करता रहा शराब पीकर ड्रामे, बावजूद इसके अधिशासी अभियंता कार्यवाही करने को तैयार नहीं)

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजलीघर में शनिवार सुबह से ही आसपास की कालोनियों की लाइट गुल थी, जिसमें कुछ अधिकारी और लाइनमैन लाइट ठीक करने के लिए जगह-जगह पेट्रोलिंग करते हुए फाल्ट को ढूंढ रहे थे। परंतु फाल्ट मिल नही पा रहा था जिसके चलते अधिकारी/कर्मचारी भी काफी परेशान थें, क्योंकि पूरे दिन सबको भारी बारिश का सामना करना पड़ा फिर भी कई घंटे बीत जाने के बाद कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई, किन्तु रात्रि के समय फाल्ट मिल गया। जिसके बाद अधिशासी अभियंता राजीव आर्य, उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा, अवर अभियंता आशीष दीक्षित गुलशन विहार के कट पर खड़े थे और कुछ लाइनमैन खंभे पर चढ़कर गुलशन विहार कट पर काम कर रहे थें, विश्वस्त सूत्रों और साक्ष्यों के आधार पर प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दौरान लाइनमैन राजीव कोयल एनक्लेव बिजली घर से शराब के नशे में धुत होकर गुलशन विहार कट पर पहुंच गया जहां पर पहले से ही अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता पहले से ही मौजूद थें, लाइनमैन राजीव ने काफी अधिक मात्रा मे शराब पी रखी थी जिस कारण उसे सीढ़ी और खंभे का सहारा लेकर खड़ा खड़ा होना पड़ा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने ऑन ड्यूटी कितनी अधिक मात्रा मे शराब पी रखी थी, अगर इस स्थिति मे उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सब लोग विभाग विभागीय अधिकार को देते। खैर लाइन मैन यहीं पर नही रुका शराब के नशे मे वह अधिशासी अभियंता राजीव आर्य और उपखंड अधिकारी शिवनाथ शर्मा को लाइट कैसे ठीक होगी उसका ज्ञान देने लगा और अधिशासी अभियंता राजीव आर्य के सामने ही उल्टी सीधी बाते करने लगा, परंतु मिस्टर आर्य द्वारा इस लाइनमैन राजीव के विरुद्ध लापरवाही बरतने और ऑन ड्यूटी शराब पीने पर कोई भी कार्यवाही नही कि गई, जो बहुत ही निराशाजनक है।वैसे पूरे मामले शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा रही है।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
कविता:-शर्माता यौवन
Image