चन्द्र फ़िल्म प्रोडक्शन की दूसरी फ़िल्म बावळती के पोस्टर का विमोचन तोदी गार्डन में अध्यक्ष पवन महेश्वरी भजपा, सुल्तान सिंह राठौड़, पवन तोदी ने किया।


26 अगस्त से सुजानगढ़ के मूनलाइट सिनेमा हॉल में होगी प्रदर्शित।

ट्रू टाइम्स संवाददाता 

सुजानगढ़, 19 अगस्त। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बावळती के पोस्टर का विमोचन तोदी गार्डन में हुआ। यहां भाजपा नगर अध्यक्ष पवन महेश्वरी, सुल्तान सिंह राठौड़ बम्बू, मुकेश रावतानी, अभिनेता एवं समाजसेवी पवन तोदी, राजकुमार नायक, सरोज बरोड़, संगीतकार शंकर माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण राजपुरोहित, सुनीता रावतानी, भवानी सेन, संदीप नामदेव, रफीक राजस्थानी, निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे। शेखावत ने बताया कि राजस्थानी फिल्म बावळती 26 अगस्त से सुजानगढ़ के मूनलाइट सिनेमा हॉल में रिलीज होगी। इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला हुआ है। फिल्म में गीतिका डीगवाल, राज कुमार नायक, चन्द्र कांता चंद्रेश, पवन तोदी, सरोज बरोड़, हरि हरनी, सुशील जोशी, बीरबल नोखवाल, आरती बरोड़, बाबूलाल तुनगरिया, वासुदेव सिहाग, आशुतोष उपाध्याय, मंगल व्यास भारती, मोहम्मद जावेद, बाल कलाकार अनुष्का पूनिया ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेता अफजल हसन गौरी और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी अथिति कलाकार के रूप में अभिनय किया है। सुजानगढ़ के पवन तोदी ने इस फिल्म में मुख्यमंत्री की भूमिका अदा की है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया व राजेन्द्र सिंह ने लिखे हैं। संगीत राजेन्द्र शरणोत और शंकर माहेश्वरी ने दिया है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़ रूपलीसर, सोनू माहेश्वरी सुजानगढ़ और राधेश्याम दर्जी घांघू ने दी है। डीओपी और संपादक पंकज सोनी हैं। चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन की यह दूसरी फिल्म है जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इससे पहले वर्ष 2017 में फिल्म आपां नै तो बेटी बचाणी है प्रदर्शित हो चुकी है।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image