प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

जनपद गाज़ियाबाद के साहिबाबाद अंतर्गत भोपुरा स्थित गगन विहार कॉलोनी में खाद्य सामग्रियों को बनाने/बेचने वाली अनगिनत दुकाने व फैक्ट्रियां संचालित हैं। इनमें से कइयों के पास तो फूड लाइसेंस तक नहीं है। इन सभी दुकानों व फैक्ट्रियों में से किसी एक आधे को छोड़ बाकी कोई भी फूड सेफ्टी मानकों का पालन नहीं करता, अर्थात खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्रियों को बना उसे आम मासूम लोगों को बेचने का काम करते हैं जो कि जमीनी तथ्य है जिसे आप द्वारा खुद भी जांचा व परखा जा सकता है। ऐसा नही है कि यह सिलसिला अभी कुछ समय से ही शुरू हुआ है, यह जानलेवा धांधली कई वर्षों से खाद्य सामग्री बनाने/बेचने वाली दुकान व फैक्ट्री संचालकों द्वारा की जाती रही हैं। जिसकी मुख्य वज़ह इस क्षेत्र को माॅनीटर करते आ रहे वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गंगवार हैं जो न जाने किस लालच के चलते इन दुकानों व फैक्ट्री संचालकों पर कोई कार्यवाही नही करते। ऐसा नही है कि इनका दिल बहुत उदार है, इस विभाग की व्यथा तो यह है कि बिना चढ़ावे यह लोग एक चाउमीन की ठेली तक नही लगने देते।पूरे दिन इनके सुपरवाइज़र्स और कुछ प्राइवेट लड़के जगह-जगह घूम-घूम खाद्य सामग्री बनाने/बेचने वाली ठेलीयों, दुकानों व फैक्ट्रियों से उगाही करते हैं, जिसकी गुप्त सूचनायें जिनमे से कुछ तो इसी विभाग से आती है हमें निरंतर प्राप्त होती आ रही हैं। 


इन सभी बातों और विभाग में पनप रहे इस भारी भ्रष्टाचार जिसका खामियाजा केवल और केवल आम मासूम लोग ही उठा रहे हैं को देखते हुए हमारे द्वारा निरंतर ख़बरें प्रकाशित कर जनपद, मंडल व शाशन स्तर पर शिकायतें की जा रही हैं। परंतु यह सभी चीजे क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गंगवार के गले नहीं उतर रही हैं। जिसका एक नमूना दिनांक 01/11/2021 दिन सोमवार समय तकरीबन 4 बजे देखने को मिला जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी आशीष गंगवार गगन विहार कॉलोनी में आए और दिखावटी खानापूर्ति कर जाने लगे। इसी दौरान अपने घर के बाहर खड़े हमारे समाचार पत्र के पत्रकार को देख तेवर दिखाने लगे और कहने लगे कि आप लोग इन लोगों की खबर और शिकायत क्यों कर रहे हो। जब हमारे संवाददाता ने उन्हें उनपर अनावश्यक दबाव न बनाते हुए अपना काम करने की हिदायत दी तो खाद्य सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार कहने लगे कि तुम कहीं के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नही हो कि तुम्हारे कहने पर या तुम्हारी खबर छापने पर हम लोग किसी का सैंपल भरेंगे, तुम्हें जितनी शिकायत करनी हो करो जितनी ख़बरें छापनी हो छाप लो हम लोग देखते हैं तुम हमारा क्या बिगाड़ लोगे। वहीं एक विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मिठाई बनाने वाले दुकानदारों जिनकी शिकायत विभाग को की गई उनके द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति के माध्यम से क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गंगवार का भरण पोषण कर दिया गया है तभी क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गंगवार इन दुकानदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही कर रहे।

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image