उधार शराब ना देना पड़ा सेल्समैन को भारी, ईंट से सर पर वार कर किया घायल


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता, पंकज तोमर 

गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भोपुरा डिफेंस कॉलोनी, इंडियन पेट्रोल पंप के बराबर में अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिस पर तैनात सेल्समैन प्रशांत पाल द्वारा विकास नामक व्यक्ति को उधार शराब न देना भारी पड़ गया। उधार शराब ना मिलने पर विकास ने सेल्समैन प्रशांत पाल पर ईंट से हमला कर दिया जिसके उसके सर पर चोट आ गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत पाल भोपुरा डिफेंस कॉलोनी में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर कार्यरत है, प्रशांत पाल ने बताया कि ठेके पर विकास नामक व्यक्ति जो डिफेंस कॉलोनी में रहता है वह हमारे ठेके पर आया और उधार शराब मांगने लगा। हमारे द्वारा मना करने पर वह गाली गलौज करने लगा और ईंट उठाकर इतनी जोर से मारी की ठेके के बाहर लगे जाल को तोड़ती हुई ईट अंदर खड़े सेल्समैन प्रशांत पाल को जा लगी। जिसके बाद प्रशांत पाल ने तुरंत सारी घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशांत पाल को चौकी ले गई जहां पर प्रशांत पाल ने लिखित में शिकायत दी है। वही पुलिस का कहना है की आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image