एसडीओ के हस्ताक्षर कर संविदाकर्मियों ने किया लोगों का बकाया ख़त्म



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

लोनी:- ट्रॉनिका सिटी सबस्टेशन पर तैनात संविदकर्मियों द्वारा एसडीओ के हस्ताक्षरों को स्कैन कर लोगों के बिल खत्म करने का मामला सामने आया है। 

एसडीओ ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार रात रामपार्क कॉलोनी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार रुपये, एक कार समेत अन्य सामान बरामद किया है।

ट्रॉनिका सिटी थाना एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी सबस्टेशन पर तैनात एसडीओ गजेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके सबस्टेशन पर तैनात संविदाकर्मी अशोक कौशिक ने उनके हस्ताक्षर को स्कैन कर बकाएदारों के बकाए खत्म किए हैं। आरोपी सभी कागजात तैयार कर एसडीओ के हस्ताक्षर को स्कैन करता था। आरोपी ने हाल ही में रामपार्क कॉलोनी में रहने वाले दो बकाएदारों से करीब 55 हजार रुपये लिए थे। इन बकाएदारों पर करीब 80 हजार रुपये का बकाया था। आरोपी ने इन बकाएदारों को फर्जी स्थाई विच्छेदन रिपोर्ट तैयार कर बकाया समाप्त कर देता था। 

एसएचओ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओ ने तीन आरोपियों अशोक कौशिक, दीपक और सुरेंद्र के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है तीनों आरोपियों ने मिलकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। वहीं सरकारी बकाया को भी नुकसान पहुंचाया है। एसएचओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आऱोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रामपार्क कॉलोनी तालाब के पास से अशोक कौशिक और दीपक को गिरफ्तार किया है।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image