थाना टीला मोड़ पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी में पकड़ी गई कच्ची शराब।


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता

गाज़ियाबाद:-जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न स्थानों पर निरंतर छापेमारी कर रही है। 

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-03, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-02, टी एस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-02, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-01, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-05, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-06, प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षकों एवम समस्त आबकारी स्टॉफ व थाना टीला मोड़ लोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए लोनी क्षेत्र के विविध संदिध स्थलों, गांवो, रिस्टल के जंगल, महमूदपुर के जंगल, भूपखेड़ी के जंगल व भनेड़ा के जंगल में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व मौके पर 2500 किलो लहन को नष्ट किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image