"चन्द्र फ़िल्म प्रोडक्शन" बैनर तले बनी मायड़ भाषा की फिल्म "बावळती" के पहले पोस्टर का विमोचन चूरू के ऐतिहासिक नगर श्री सभागार में संपन्न।


प्रस्तुति डाटला एक्सप्रेस 

चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मायड़ भाषा की फिल्म 'बावळती' के पहले पोस्टर के विमोचन समारोह के अध्यक्ष चूरू नगरपरिषद के प्रथम सभापति एवं वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा जी, मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस पर्यारण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक खान जी, विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया जी, पार्षद आबिद मोयल जी, फिल्म 'बावळती' की अभिनेत्री गीतिका डीगवाल दिल्ली, फिल्म 'छोरो नम्बर वन' के अभिनेता अफजल हसन गोरी, फिल्म 'आपां नै तो बेटी बचानी है' के अभिनेता नागेन्द्र सिंह शेखावत एवं खलनायक आशीष गौतम आशु, लेखक शिव नन्दन शर्मा, अभिनेता गजानंद प्रजापत व बाबूलाल तुनगरिया, गीतकार रफीक राजस्थानी, अभिनेत्री चन्द्रकांता चंद्रेश, खलनायक हरि किशन हरनी, अभिनेत्री नूर कथूरिया, राज रावल, गीतांजलि, कमल कुमार, मंगल व्यास भारती, संगीतकार राजेन्द्र शरनोट, कैमरामैन व एडिटर पंकज सोनी, ज्ञान सिंह राठौड़, राहुल शर्मा संजय सिंह शेखावत, विकास स्वामी, श्याम सिंह राजवी, फूलसिंह, रोमिल सिंह, मेनपाल सिंह, गोपाल सिंह सहित कलाकार व यूनिट से जुड़े सदस्य, पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत, एलआईसी के विकास अधिकारी सुरेंद्र बाकोलिया व बिमला देवी बाकोलिया और गुरुजी श्यामसुंदर जी शर्मा एवं मीडिया के सभी साथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार।
Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image