लोनी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद










डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक ऐसे शक्ष को गिरफ्तार किया गया है जो क्षेत्र में काफी ऊंचे स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी किया करता था। एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि थाना लोनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गयूर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 57 किलो गांजा व होंडा सिविक गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गयूर ने बताया कि वह गांजा तस्करी का कार्य काफी दिनों से कर रहा है जिसमें वह आंध्र प्रदेश से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर लाता है जिसे वह मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में बेच देता है। जिसके चलते वह काफ़ी लंबे समय से मोटा मुनाफा कमाता आया है। 

एसपी देहात ने बताया की बरामद कार के अंदर अलग से बंपर के नीचे एक टंकी नुमा बॉक्स बनवा रखा था जिसमें अभियुक्त गांजे की एक और  आधा किलो के छोटे-छोटे पैक बनाकर बॉक्स में भरकर लाता था। यह बॉक्स उसने इसलिए बनवा रखा था ताकि वह पुलिस से बच आराम से निकल सके, अगर कहीं रास्ते में पुलिस चेकिंग हो भी तो किसी को पता ना लग सके। यह पहले भी गांजे की सप्लाई करता रहा है, जो गांजा पुलिस ने बरामद किया है उसकी बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस ने इसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है और उसका पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है।

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
कविता:-शर्माता यौवन
Image