थाना टीला मोड़ क्षेत्र में चेकिंग के लिए रोकने को लेकर पुलिस और बाइक सवार के बीच हुआ विवाद


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता, पंकज तोमर

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रेंडम चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा तीन सवारी रोके जाने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मोटरसाइकिल चालक युवक के साथ मारपीट के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने टीला मोड़ थाने के सामने भोपुरा रोड पर जाम लगा दिया। एसपी सिटी एवं डीएसपी साहिबाबाद आलोक दुबे मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरिओम वर्मा कई कांस्टेबलों के साथ महमदपुर पुलिया पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेंडम चेकिंग कर रहे थे तभी तीन युवक बिना हेलमेट के आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है एवं उचित कार्रवाई की जा रही है।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image