अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में हैं। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान चलाये गये गहन सर्च अभियान में दबिश के दौरान 02 अभियुक्तों को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 65 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इंडीया फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश सहित गिरफ्तार किया गया है। 

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद राकेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 04 अगस्त, 2021 को आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक से0-4, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-01 मय आबकारी स्टॉफ एवं थाना खोड़ा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से पेपर मिल कॉलोनी, राजीव विहार, नेहरू गार्डन क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 02 अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र राम भरोसे, निवासी-पुरे बैजू मुबारक पुर लाल गंज जिला रायबरेली, देवेंद्र कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी नगला कला, हाथरस को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 65 पव्वे देशी शराब मार्का मिस इंडिया फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image