थाना टीला मोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 ((एक तमंचा दो कारतूस एवं दो चाकू बरामद, चारों थे शातिर) 

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता, पंकज तोमर

गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ पुलिस ने सोमवार रात 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कोयल एनक्लेव डीडीए फ्लैट की दीवार के पास से लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे संदिग्ध हालत में खड़े चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।चारों अभियुक्त पहले तो पुलिस को देख कर डर गए और भागने की फिराक में लग गए लेकिन पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर नाकाबंदी कर चारों अभियुक्तों को धर दबोचा। उनकी जामा तलाशी में तमंचा कारतूस एवं दो चाकू बरामद हुए।

टीला मोड़ थाना प्रभारी चौधरी ओम प्रकाश आर्य ने बताया की यह चारों शातिर लुटेरे हैं पुलिस इनकी तलाश में थी लेकिन यह हत्थे नहीं चढ रहे थे सोमवार रात मुखबिर ने जैसे ही सूचना दी कि चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैंं तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम उप निरीक्षक इसरार अहमद कांस्टेबल उदयवीर सिंह कांस्टेबल उस्मान कांस्टेबल आशु पुंडीर तथा कांस्टेबल अरुण कुमार द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर चारों तरफ से नाकाबंदी कर दिया तथा चारों लुटेरों को अवैध असलाह जिंदा कारतूस व दो चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में  चारों अभियुक्तों ने बताया कि वह किसी लूट या चोरी को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया इसके अलावा भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने अपने नाम शाहरुख पुत्र इसरार निवासी मौसम विहार पसोंडा दूसरे ने अपना नाम विकास पुत्र कालू निवासी इंदिरा कॉलोनी साहिबाबाद एवं तीसरे ने पवन पुत्र डालचंद निवासी हंश गार्डन टीला शाहबाजपुर थाना बॉर्डर तथा चौथे ने अपना नाम राजा पुत्र महिपाल निवासी बृहस्पति बाजार कृष्णा बिहार थाना टीला मोड़ बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है तथा उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image