ग्राम भोपुरा में विद्युत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, आने वाली 2 जून को जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता "पंकज तोमर" 

गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा गांव में आज रविवार को जिला अध्यक्ष अमित कसाना के नेतृत्व में भोपुरा गांव बाल्मीकि बस्ती में विद्युत विभाग के खिलाफ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग से पीड़ित लोगों की समस्या सुन उनका समाधान कराने की बात कहीं गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के सामने ग्राम वासियों ने अपनी समस्या को रखा और कहा गांव मे झज्जर लटके हुए बिजली के तार व खंभों को जल्द से जल्द बदला जाए नहीं विद्युत विभाग के खिलाफ 2 जून को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे और पं. सचिन शर्मा ने कहा सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोई ड्रेस कोड नहीं रहता जिससे यही नहीं पता लगता की चेकिंग करने वाला विद्युत डिपार्टमेंट से है या कोई चोर है ना ही विद्युत डिपार्टमेंट द्वारा कोई सूची तैयार करके क्षेत्रवासियों को बताया जाता है कि विद्युत डिपार्टमेंट में यह लोग संविदा कर्मी के तौर पर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं इसके चलते आए दिन विद्युत डिपार्टमेंट के नाम पर लोगों के घरों में चोर घुस जाते हैं और महिलाओं को अकेला पाकर उनके साथ बदतमीजी तक करते हैं और घर में से महंगे सामानों को भी चोरी कर ले जाते हैं ऐसी घटनाएं तमाम लोनी में कई बार पहले हो चुकी है और नीचे लटके तारों मैं करंट आने की वजह से दर्जनों लोगों के अपनी जान गवानी पड़ी है एक गरीब परिवार के आमदनी का श्रोत्र उसकी बुग्गी का घोड़ा भी करंट लगने से मर गया जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने घटना घटने से पहले कई बार विद्युत डिपार्टमेंट को की थी परंतु आज तक भी डिपार्टमेंट की तरफ से पीड़ित परिवार को कुछ भी आर्थिक मदद नहीं दी गई वही भारतीय किसान यूनियन अंबावता के गाजियाबाद (जिला अध्यक्ष) अमित कसाना ने बताया कि क्षेत्र में छोड़े गए संविदा कर्मियों के नाम पर प्राइवेट गुंडे भोपुरा गांव की महान जनता के साथ बाउंसर जैसा व्यवहार करते हैं वह महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं और फर्जी वीडियोग्राफी वह डरा धमका कर अवैध उगाही करना उनका धंधा बन चुका है अवर अभियंता निरंजन मौर्या के इशारे पर प्राइवेट गुंडे बेवजह बिल्कुल गलत तरीके से उपभोक्ताओं को फसाकर उनके बिल ठीक करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं जिसकी शिकायत कई बार अधिशासी अभियंता राजीव आर्य से भी की जा चुकी है बावजूद इसके उन लोगों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और रकम ना देने पर उन्हें उल्टा झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की बात करते हैं

 भोपुरा गांव में ज्यादातर झज्जर बिजली के खंभे व तारों की वजह से कई बार हादसा भी हो चुका है जबकि गांव वासी प्रतिमाह अपना बिल भरते हैं पर विद्युत डिपार्टमेंट उन्हें कोई भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है अमित कसाना ने बताया कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान यूनियन अंबावता जिला मुख्यालय का घेराव करेगी इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अमित कसाना ,जितेंद्र कसाना ,विजयपाल कसाना ,मदनलाल सिंह ,ब्रहम राज सिंह, राजकुमार, भूले राम, विनोद सिंह ,महेंद्र ,इंद्रजीत ,धर्मपाल ,सुभाष, गिरीश ,सुनील ,कार्तिक, दिनेश छैलू, मुकेश पाल ,सुरेश ,योगेश सिंह ,अमित कुमार ,यशोदा देवी ,सुनीता, मीना, रामवती ,लक्ष्मी देवी ,उर्मिला ,कुसुम लता, के साथ साथ आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image